पाकिस्तान में नहीं रिलीज़ होगी 'वीरे दी वेडिंग', ये है वजह

अडल्ट कंटेंट के चलते पाकिस्तान में बैन वल्गर डायलॉग्स और अश्लील सीन्स है वजह फिल्म 1 जून को वर्ल्ड वाइड रिलीज होगी

करीना कपूर खान, सोनम कपूर, शिखा तलसानिया और स्वरा भास्कर मल्टी स्टारर फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने से पहले ही विवादों में फंसती हुई नजर आ रही है। करीना की फिल्म को अडल्ट कंटेंट के चलते पाकिस्तान में बैन किया गया है। बताया जा रहा है कि फिल्म को वल्गर डायलॉग्स और अश्लील सीन्स की वजह से रोका गया है।

पाक मीडिया की माने तो सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सेंसर्स (CBFC) ने फिल्म पर अश्लील भाषा और आपत्तिजनक यौन डायलॉग्स के चलते बैन लगा दिया है। बता दें कि यह फिल्म अब पाकिस्तान के अलावा 1 जून को वर्ल्ड वाइड रिलीज होगी। गौरतलब है कि करीना कपूर ने इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान कहा था कि यह एक प्रगतिशील फिल्म है। लोगों ने फिल्म के ट्रेलर को देखकर इसी सराहना की है क्योंकि फिल्म की भाषा बहुत अलग है।

करीना ने प्रमोशन के दौरान कहा था कि जब स्क्रीन पर चार लड़कियों को देखते हैं तो दर्शक सोचते हैं कि फिल्म में उनके कपड़े, जूते और बैग दिखाएंगे, लेकिन यह फिल्म वैसी नहीं है। वहीं इस दौरान सोनम ने कहा था कि मैं जो भी फिल्म करती हूं तो कोशिश करती हूं कि मैं किसी तरह अपने किरदार से रुढ़िवादी सोच को बदल सकूं। फिल्म की निर्माता रिया कपूर ने इस दौरान कहा था कि मैं आपको बता दूं, अगर हम ऐसी फिल्म बना रहे हैं, जिसके लिए मेरे पिता साथ आ सकते हैं तो साफ है महिलाओं को फिल्म देखकर शर्मिंदगी नहीं होगी।

Related Articles