जानिए "बागी 2" के 10 दमदार डायलॉग्स, "पत्थर फेंकने तक तो ठीक था तिरंगा जलाकर.."

पेश हैं "बागी 2" के 10 दमदार डायलॉग्स.

टाइगर श्रॉफ एंड दीशा पटानी स्टारर “बागी 2” धीरे-धीरे 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने जा रही है. जहां फिल्म की कास्ट से लेकर एक्शन सीक्वेंस को बेहद पसंद किया जा रहा है. फिल्म के डायरेक्टर की भी काफी तारीफें देखने को मिल रही हैं. साथ ही टाइगर-दिशा की फ्रेश-फ्रेश जोड़ी भी फैंस के लिए बड़ी ट्रीट थी. यानि आसान भाषा में कहा जाए तो अब तक “बागी 2” का हर एक आस्पेक्ट दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है.

तो “बागी 2” के उन्हीं फैंस के लिए या फिर कहें कि जिन्होंने अभी तक इस सुपरहिट फिल्म को नहीं देखा है, उन्हीं के लिए हम लेकर आए हैं फिल्म “बागी 2” के वो दमदार डायलॉग्स जिनके ऊपर सिनेमाघरों में खूब तालियां बज रही हैं.

1.       पत्थर फेंकने तक तो ठीक था तिरंगा जलाकर गलत कर दिया.

2.       अपना दिमाग, घर की घंटी और फोन ऑन रखना हमेशा. नहीं तो हमेशा के लिए ऑफ कर दूंगा तेरे को.

3.       जब जंग दिल और दिमाग की हो ना, तो हमेशा दिल की सुनते हैं क्योंकि दिमाग का क्या होता है? दही, और दिल क्या होता है? सही.

4.       हैदराबादी सिर्फ ब‍िरयानी के लिए जाने जाते, कुर्बानी के लिए भी जानें जाते हैं.

5.       जो ये तेरा टार्चर है, वो मेरा वार्म-अप है.

6.       देखो मियां... जंग तो छ‍िड़ गई है, बाहर नहीं तो तुम्हारे अंदर.

7.       बराबरी का मौका दे, तुझे फौज की ताकत दिखाता हूं.

8.       पैसा कम हो तो पेट नहीं भरता और ज्यादा हो तो साला दिल नहीं भरता.

9.       इतना तोडूंगा ना कि अकड़ नजाकत में बदल जाएगी.

10.    इस लड़ाई में उसका कुछ नहीं बिगड़ेगा और तुम्हारा कुछ बचेगा नहीं.

Related Articles