कपिल शर्मा करेंगे टीवी पर वापसी, कहा जल्द लाएंगे कुछ नया

कॉमेडी स्टार कपिल शर्मा कर सकते हैं TV पर अपनी वापसी।  कपिल शर्मा ने खुद ट्विटर पर अपने फैंस को ये आश्वासन दिया है।

कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा और द कपिल शर्मा शो के बंद होने के बाद कपिल सिर्फ कॉन्ट्रोवर्सीज के चलते न्यूज़ में रहे है।

पहले सुनील ग्रोवर और अली असगर से एयरप्लेन में बदतमीजी के चलते बाद में डिप्रेशन के चलते कपिल शर्मा न्यूज़ में बने रहे। इसी बीच कपिल ने एक रिपोर्टर को भी गालियों भरी धमकी दी थी जिसके बाद से कपिल सोशल मीडिया से नदारद हो गए।


एक अरसे बाद गुरुवार को जब कपिल शर्मा ने ट्विटर पर एक गाना ट्वीट किया उनके फैंस ने सवालों की झड़ी लगा दी। इसी बीच एक फैन ने कपिल को उनके शो को मिस करने की बात कह डाली और जवाब में कपिल ने भी टीवी पर जल्दी वापसी करने का आश्वसन दिया 

कपिल की बात से तो लगता है की वो जल्द ही कुछ नया और बेहतर लेकर आएंगे। आपको बता दे की कपिल के शो में बुआ का रोले करने वाली उपासना सिंह ने भी हाल ही मीडिया इंटरेक्शन में कॉमेडी नाईट वीथ कपिल की पूरी टीम के साथ टीवी पर वापसी की बात कही थी।

 

Related Articles