Agra News: बाजार में फिर दम भर रहा BSNL, निजी टेलीकॉम कंपनियों के टैरिफ प्लान में बढ़ोतरी के बाद बढ़े ग्राहक

आगरा व्यवसायिक क्षेत्र में बिके सिम- जिला जून जुलाई नौ अगस्त तक आगरा 8167 57648 17156 एटा 665 9045 3375 इटावा 691 13610 4800 मैनपुरी 4801 17312 6526 मथुरा 2252 16366 5877 कुल 16591 113981 37734 ये भी पढ़ेंः हरदोई में नकली गरीबों की कलई खुली; फर्जी लाभार्थी बन अमीरों ने हड़पी 200 बीघा जमीन, पट्टे के लिए बने अविवाहित ये भी पढ़ेंः Honey Trap: युवक को बंधक बनाकर बनाई अश्लील वीडियो, घरवालों को भेजकर वसूले पैसे, पुलिस ने गिरफ्तार किए तीन आरोपी कितनों ने कराया पोर्ट- जिला जून जुलाई नौ अगस्त तक आगरा 244 7961 3311 एटा 38 1261 532 इटावा 69 2770 1180 मैनपुरी 195 3110 1300 मथुरा 133 2652 1011 कुल 679 17754 7334 निजी टेलीकाम कंपनियों के टैरिफ प्लान में बढ़ोतरी होने के बाद बीएसएनएल की ओर ग्राहकों का रुझान बढ़ा है।

हर रोज करीब तीन हजार ग्राहक नए सिम और 17 हजार ग्राहक सिम पोर्ट करा रहे हैं।

सेवाओं और मजबूती देने के लिए नेटवर्क अपग्रेडेशन के लिए बीएसएनएल ने टीसीएस को 4-जी उपकरण लगाने की जिम्मेदारी सौंपी है।

यह काम 60 प्रतिशत पूरा हो चुका है।

भविष्य में सभी 4-जी टॉवर 5-जी पर सीधे अपग्रेड जाएंगे।

- श्याम सिंह, महाप्रबंधक, आगरा व्यवसायिक क्षेत्र  ।

If You Like This Story, Support NYOOOZ

NYOOOZ SUPPORTER

NYOOOZ FRIEND

Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.

डिसक्लेमर :ऊपर व्यक्त विचार इंडिपेंडेंट NEWS कंट्रीब्यूटर के अपने हैं,
अगर आप का इस से कोई भी मतभेद हो तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखे।

अन्य आगरा की अन्य ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें और अन्य राज्यों या अपने शहरों की सभी ख़बरें हिन्दी में पढ़ने के लिए NYOOOZ Hindi को सब्सक्राइब करें।