- होम >>
आगरावासियों के लिए खुशखबरी; 26 वर्ष बाद एडीए का होगा सीमा विस्तार, 77 नए गांव सीमा में जुड़ेंगे
- न्यूज़
- Wednesday | 12th June, 2024

प्रस्ताव की मिली स्वीकृति मंगलवार को मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में हुई एडीए बोर्ड की बैठक में एडीए के सीमा विस्तार के प्रस्ताव को स्वीकृति मिल गई।
एडीए ने दक्षिणी बाइपास (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग-19 को ग्वालियर रोड से जोड़ने वाला मार्ग) के एक ओर स्थित गांवों को ही सीमा विस्तार में लेने का प्रस्ताव पूर्व में तैयार किया था।
मंडलायुक्त ने दक्षिणी बाइपास के दोनों ओर के गांवों को शामिल करने के निर्देश दिए थे।
आगरा से फतेहपुर सीकरी मार्ग के दोनों ओर तीन-तीन किमी की परिधि में पड़ने वाले अछनेरा नगर पालिका और किरावली नगर पंचायत के गांव एडीए के क्षेत्र में जुड़ेंगे।
इससे आगरा से फतेहपुर सीकरी तक एडीए का क्षेत्र विनियमित हो जाएगा। 26 वर्ष पहले हुआ था सीमा विस्तार वर्ष 1974 से अस्तित्व में आए एडीए ने 29 अगस्त, 1985 को 163 गांवों को अपने क्षेत्र में शामिल किया था।
इसके बाद 31 दिसंबर, 1985 को फतेहपुर सीकरी के पांच गांव गुड़ की मंडी, दादूपुरा, कादऊ बारऊ, सीकरी-2, सीकरी-4 को जोड़ते हुए सीमा विस्तार किया गया था।
अब एडीए के क्षेत्र में आगरा निगम के साथ ही 245 राजस्व ग्राम शामिल हो जाएंगे। ये भी पढ़ेंः Jayant Chaudhary: कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय में पद ग्रहण करने के बाद बोले, युवाओं की जिम्मेदारी मेरे लिए महत्वपूर्ण यह गांव होंगे शामिल एत्मादपुर: सुरहरा मुस्तकिल, गदपुरा फतेहाबाद: लखनपुर, गुढ़ा, सेवला गोरवा, वांगुरी, हिरनेरवादाखेड़ा, सिंगेचा, मुबारिकपुर। किरावली: चौमा फरह, सींगना, जुगसेना, अरसेना, कासौटी, मंगूरा, रैपुरा अहीर, मुरैंडा, भिलावटी, कठवारी, कुकथल, नागर, सेहता, थापी, सहाई, रसूलपुर सदर, सकतपुर, पाली सदर, जखा, महुअर, गोपऊ, धनौली, पुरामना आंशिक, वागकला, निनवाया, रायभा, बरौदा सदर, डाबली, बरौली, मोरी, अभुआपुरा, अभैदोपुरा, जाजऊ, नूरपुर, मलिकपुर, बाकंदा खास, करोई, नगला बहरावती, बहरावती खास, ताजपुर, भडकौल, सिगारपुर, विधापुर, बसेरी सिकंदर, सुपहरा, मनिया, सगुनापुर, नगला सिकरवार, सांथा, जिटौरा। ये भी पढ़ेंः UP Politics: लोकसभा चुनाव में मिली धांसू जीत के बाद अब क्या है अखिलेश यादव का अगला लक्ष्य?, कार्यकर्ताओं को बताया खेरागढ़: बिसहरा। सदर तहसील: समोगर अहतमाली, समोगर मुस्तकिल, सरवतपुर, कुंडौल, विसारना, धमाैटा, कबूलपुर, ककरारी, सुजगई, विसहरा कलां, खलौआ, खाल, लालऊ, गढ़सानी, सुतैडी, मनकेंडा। ।

If You Like This Story, Support NYOOOZ
Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.
अन्य आगरा की अन्य ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें और अन्य राज्यों या अपने शहरों की सभी ख़बरें हिन्दी में पढ़ने के लिए NYOOOZ Hindi को सब्सक्राइब करें।
डिसक्लेमर :ऊपर व्यक्त विचार इंडिपेंडेंट NEWS कंट्रीब्यूटर के अपने हैं,
अगर आप का इस से कोई भी मतभेद हो तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखे।