ग्रामीण बैंकों में निकली 10,000 पदों पर भर्ती, आवेदन 2 जुलाई तक

संक्षेप:

  • ग्रामीण बैंकों में 10000 पदों पर निकली भर्ती
  • ऑफिस असिस्टेंट और अधिकारी के पदों मांगे गए आवेदन
  • आवदेन करने की अंतिम तारीख 2 जुलाई तक

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) अगस्त और अक्टूबर 2018 के मध्य क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) भर्ती प्रक्रिया (CRP) के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करेगा

परीक्षा के माध्यम से समूह ए ऑफिसर्स (स्केल I, II और III) और समूह बी ऑफिस असिस्टेंट (बहुउद्देशीय) पदों की भर्ती की जाएगी. समूह ए और बी ऑफिसर्स के पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए. आवेदन की अंतिम तिथि 2 जुलाई 2018 है.

यह परीक्षा दो स्तरों में आयोजित की जाएगी अर्थात टियर -1 और टियर -2 जो प्रारंभिक / टियर -1 में सफलता प्राप्त करेंगे वह मुख्य / श्रेणी -2 परीक्षा में सम्मिलित होने के पात्र होंगे. मुख्य परीक्षा में चुने गए उम्मीदवारों को नाबार्ड के कोआर्डिनेशन से नोडल ग्रामीण बैंक द्वारा कॉमन इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू नवंबर 2018 के महीने में आयोजित किया जाएगा.

ये भी पढ़े : यूपी के सभी जिलों में खुलेगा एक-एक मॉडल कंपोजिट स्कूल, कक्षा एक से 12 तक की होगी पढ़ाई


IBPS RRB स्केल- I स्टडी मैटेरियल

महत्वपूर्ण तारीख

  • उम्मीदवारों द्वारा आवेदन के संशोधन सहित ऑनलाइन पंजीकरण - 8 जून से 2 जुलाई 2018
  • आवेदन शुल्क / सूचना शुल्क का भुगतान (ऑनलाइन) -8 जून से 2 जुलाई 2018
  • ऑफिसर स्केल के लिए प्री-परीक्षा ट्रेनिंग के लिए कॉल लैटर डाउनलोड करने की तिथि- 1 जुलाई 2018
  • ऑफिसर स्केल -1 के लिए प्री-परीक्षा ट्रेनिंग के आयोजन की तिथि - 30 जुलाई से 4 अगस्त 2018
  • ऑफिस असिस्टेंट/ ऑफिसर स्केल I - पद के लिए प्री-परीक्षा ट्रेनिंग हेतु कॉल लैटर डाउनलोड करने की तिथि- जुलाई 2018
  • ऑफिस असिस्टेंट पद के लिए प्री-परीक्षा ट्रेनिंग - 06 अगस्त 2018 से 11 अगस्त 2018
  • ऑफिसर स्केल I के लिए ऑनलाइन प्री-परीक्षा हेतु कॉल लैटर डाउनलोड करने की तिथि- जुलाई 2018
  • ऑफिस असिस्टेंट के लिए ऑनलाइन प्री-परीक्षा हेतु कॉल लैटर डाउनलोड करने की तिथि- अगस्त 2018
  • ऑनलाइन प्री-परीक्षा की तिथि- ऑफिसर स्केल I - 11 अगस्त 2018, 12 अगस्त 2018 और 18 अगस्त 2018 (यदि आवश्यक हो)
  • ऑनलाइन प्री-परीक्षा की तिथि- ऑफिस असिस्टेंट - 19 अगस्त 2018, 25 अगस्त 2018 और 01 सितंबर 2018
  • ऑनलाइन प्री-परीक्षा परिणाम - ऑफिस असिस्टेंट / ऑफिसर स्केल -1 - सितंबर 2018
  • ऑनलाइन परीक्षा हेतु कॉल लेटर डाउनलोड करने की तिथि- ऑफिसर्स (स्केल I, II और III) / ऑफिस असिस्टेंट मेन/ सिंगल- सितंबर 2018
  • परीक्षा परिणाम की घोषणा मेन/ सिंगल ऑफिसर्स (स्केल I, II और III)- अक्टूबर 2018
  • इंटरव्यू के लिए कॉल लैटर डाउनलोड करने की तिथि (अधिकारी स्केल I, II और III के लिए) - नवंबर 2018
  • इंटरव्यू (अधिकारी स्केल I, II और III के लिए)- प्रोविजनल आवंटन (अधिकारी स्केल I, II और III और ऑफिस असिस्टेंट के लिए (मल्टीपर्पज)- जनवरी 2019
  • खाली पदों की जानकारी
  • ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) - 5249 पद
  • ऑफिसर स्केल I - 3312 पद
  • ऑफिसर स्केल -2 (एग्रीकल्चर ऑफिसर ) - 72 पद
  • ऑफिसर स्केल -2 (मार्केटिंग ऑफिसर ) - 38 पद
  • ऑफिसर स्केल -2 (ट्रेजरी मैनेजर) - 17 पद
  • ऑफिसर स्केल- II (लॉ) - 32 पद
  • ऑफिसर स्केल -2 (सीए) - 21 पद
  • ऑफिसर स्केल- II (आईटी) - 81 पद
  • अधिकारी स्केल -2 (जनरल बैंकिंग ऑफिसर) - 1208 पद
  • ऑफिसर स्केल-III- 160 पद

योग्यता

शैक्षिक योग्यता

ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) / ऑफिसर स्केल I -1 (असिस्टेंट मैनेजर) / ऑफिसर स्केल- II जनरल बैंकिंग ऑफिसर (मैनेजर) - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक या उसके समकक्ष.

ऑफिसर स्केल- II (स्पेशलिस्ट ऑफिसर)

इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी ऑफिसर- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक्स / कम्यूनिकेशन / कंप्यूटर साइंस/ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में स्नातक डिग्री या समकक्ष.

  • चार्टर्ड एकाउंटेंट - भारत के चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान से प्रमाणित एसोसिएट (सीए).
  • लॉ ऑफिसर- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कानून में डिग्री या समकक्ष.

आयु सीमा

  • ऑफिसर स्केल- III (वरिष्ठ प्रबंधक) - 21 साल से ऊपर - 40 साल से कम
  • ऑफिसर स्केल- II (प्रबंधक) - 21 साल से ऊपर - 32 साल से नीचे
  • ऑफिसर स्केल- I (सहायक प्रबंधक) - 18 साल से ऊपर - 30 साल से नीचे
  • ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) - 18 साल और 28 साल के बीच
  • (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु छूट दी जाएगी)

आवेदन कैसे करें

उम्मीदवार 2 जुलाई 2018 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक अधिसूचना पर क्लिक कर सकते हैं.

आवेदन शुल्क

अन्य- रु. 600

अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी-100 रु.

If You Like This Story, Support NYOOOZ

NYOOOZ SUPPORTER

NYOOOZ FRIEND

Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.

Read more Allahabad की अन्य ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें और अन्य राज्यों या अपने शहरों की सभी ख़बरें हिन्दी में पढ़ने के लिए NYOOOZ Hindi को सब्सक्राइब करें।

Related Articles