रेलवे 'ग्रुप सी' के 26502 पदों के लिए पूछे जाएंगे इस विषय से प्रश्न, देखिए कैसा है पूरा सिलेबस?

संक्षेप:

  • रेलवे भर्ती परीक्षा
  • ग्रुप सी की है 26502 वैकेंसी
  • जानिए ये महत्वपूर्ण जानकारी

रेलवे ने एक लाख पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है। रेलवे द्वारा इन भर्तियों में से 26502 ग्रुप सी की वैकेंसी है। ग्रुप सी में असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) और टेक्नीशियन के पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं।

ALP और टेक्नीशियन के पदों के लिए पूरी चयन प्रक्रिया में ये चरण होंगे - 1. पहले चरण का सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) 2. दूसरे चरण का सीबीटी, 3. कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट और 4. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन। 

जानिए कुछ महत्वपूर्ण जानकारी...

  • एएलपी और टेक्नीशियन पदों पर भर्तियों के लिए दो चरणीय परीक्षा (पहले चरण का सीबीटी और दूसरे चरण का सीबीटी) कॉमन होगी।
  • पहले चरण के सीबीटी में सफल उम्मीदवारों को ही दूसरे चरण के सीबीटी के लिए बुलाया जाएगा।
  • जिन उम्मीदवारों ने असिस्टेंट लोको पायलट के पद पर आवेदन किया है उन्हें दूसरे चरण के सीबीटी पास करने के बाद कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट (एटी) देना होगा।
  • बताया जा रहा है कि कंप्यूटराइज्ड परीक्षा अप्रैल-मई माह में आयोजित हो सकती है। ऐसे में एग्जाम में ज्यादा दिन नहीं बचे है, उम्मीदवारों को अभी से परीक्षा की रणनीति बना लेनी चाहिए।
  • तैयारी करने से पहले भर्ती परीक्षा का सिलेबस जानना बेहद आवश्यक है। 

ये भी पढ़े : यूपी के सभी जिलों में खुलेगा एक-एक मॉडल कंपोजिट स्कूल, कक्षा एक से 12 तक की होगी पढ़ाई


जानिए क्या रहेगा टेक्नीशियन और असिस्टेंट लोको पायलट के लिए सिलेबस 

1. पहले चरण का सीबीटी (फर्स्ट स्टेज कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट)

इसमें मैथ्स, रीजनिंग, जनरल साइंस, जीके/कंरट अफेयर से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। ये परीक्षा एएलपी और टेक्नीशियन दोनों पदों के लिए कॉमन होगी। 

मैथ्स: इन टॉपिक्स को करें कवर...

नंबर सिस्टम, बोडमास (BODMAS), दशमलव (Decimals), भिन्न (Fractions), लघुत्तम, समापर्त्य (एलसीएम), महत्तम समापवर्तक (एचसीएफ), अनुपात एवं समानुपात (Ratio and Proportion), प्रतिशत, मेन्सुरेशन, समय और कार्य, समय और दूरी, साधार और चक्रवृद्धि ब्याज, लाभ और हानि, बीजगणित (एलजेब्रा), ज्योमेट्री व ट्रिग्नोमेट्री, प्रारंभिक सांख्यिकीए, वर्गमूल, आयु की गणना, कैलेंडर और घड़ी, नल और टंकी आदि।

जनरल इंटेलीजेंस एंड रीजनिंग: इन टॉपिक्स को करें कवर...

अनुरूपता (Analogies), वर्णानुक्रमनुसार और संख्या श्रंखला ( Alphabetical and Number Series), कोडिंग व डिकोडिंग, मैथमेटिकल ऑपरेशन, रिलेशनशिप, सिलोजिज्म, जंबलिंग, वेन डायग्राम, डाटा इंटरप्रिटेशन एंड सफिशिएंसी, समानताएं व अंतर, एनालिटिकल रीजनिंग, क्लासिफिकेशन, दिशाएं, कथन- तर्क व धारणाएं आदि।

जनरल साइंस: इन टॉपिक्स को करें कवर...

10वीं स्तर के कोर्स के फिजिक्स, केमिस्ट्री व बायोलॉजी के विषय अच्छी तरह पढ़ लें।

जनरल अवेयरनेस एंड करंट अफेयर: इन टॉपिक्स को करें कवर...

सामयिकी पर सामान्य जागरुकता विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी, खेलकूद, संस्कृति, व्यक्ति विशेष, अर्थशास्त्र, राजनीति व अन्य महत्वपूर्ण विषयों का अध्ययन करें।

2. दूसरे चरण का सीबीटी (सेकेंड स्टेज कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट)

पेपर दो भागों में बंटा होगा। पार्ट A और पार्ट B

पार्ट A

पार्ट ए में मैथ्स, रीजनिंग, जनरल साइंस, जीके/कंरट अफेयर से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। 

मैथ्स: इन टॉपिक्स को करें कवर...

नंबर सिस्टम, बोडमास (BODMAS), दशमलव (Decimals), भिन्न (Fractions), लघुत्तम, समापर्त्य (एलसीएम), महत्तम समापवर्तक (एचसीएफ), अनुपात एवं समानुपात (Ratio and Proportion), प्रतिशत, मेन्सुरेशन, समय और कार्य, समय और दूरी, साधार और चक्रवृद्धि ब्याज, लाभ और हानि, बीजगणित (एलजेब्रा), ज्योमेट्री व ट्रिग्नोमेट्री, प्रारंभिक सांख्यिकीए, वर्गमूल, आयु की गणना, कैलेंडर और घड़ी, नल और टंकी आदि।

रीजनिंग: इन टॉपिक्स को करें कवर...

अनुरूपता (Analogies), वर्णानुक्रमनुसार और संख्या श्रंखला ( Alphabetical and Number Series), कोडिंग व डिकोडिंग, मैथमेटिकल ऑपरेशन, रिलेशनशिप, सिलोजिज्म, जंबलिंग, वेन डायग्राम, डाटा इंटरप्रिटेशन एंड सफिशिएंसी, समानताएं व अंतर, एनालिटिकल रीजनिंग, क्लासिफिकेशन, दिशाएं, कथन- तर्क व धारणाएं आदि। 

बेसिक साइंस एंड इंटेलीजेंस: इन टॉपिक्स को करें कवर...

इंजीनियरिंग ड्राइंग (प्रोजेक्शन, व्यूज, ड्राइंग इंस्ट्र्यूमेंट, लाइंस, ज्योमेट्रिक फीगर, सिम्बोलिक रिप्रेजेंटेंशन), यूनिट्स, मीजरमेंट, मास वेट व डेंसिटी, वर्क पावर व एनर्जी, स्पीड वेलिसिटी, हीट व टेंपरेचर, बेसिक इलेक्ट्रिसिटी, लेवर्स व सिंपल मशीन्स, ओक्यूपेशनल सेफ्टी व हेल्थ, एनवायरमेंट एजुकेशन, आईटी लिटरेसी आदि।

जनरल अवेयरनेस एंड करंट अफेयर: इन टॉपिक्स को करें कवर...

सामयिकी पर सामान्य जागरुकता विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी, खेलकूद, संस्कृति, व्यक्ति विशेष, अर्थशास्त्र, राजनीति व अन्य महत्वपूर्ण विषयों का अध्ययन करें।

पार्ट B

इस पेपर में पद से संबधित ट्रेड के सिलेबस के प्रश्न आएंगे। ट्रेड का सिलेबस रोजगार एवं प्रशिक्षण महानिदेशालय द्वारा नियत होगा। www.dget.nic.in से ट्रेड का सिलेबस प्राप्त किया जा सकता है। 

3. तीसरा चरण- ये चरण केवल असिस्टेंट लोको पायलट के लिए होगा। 

इसके क्वेशन पैटर्न के लिए उम्मीदवार RDSO की वेबसाइट ( www.rdso.indianrailways.gov.in -> Directorates -> Psycho Technical
Directorate -> Candidates Corner ) पर जा सकते हैं। 

4. आखिरी चरण डॉक्टूमेंट वेरिफिकेशन का होगा। एएलपी और टेक्नीशियन दोनों भर्तियों के लिए होगा। 

If You Like This Story, Support NYOOOZ

NYOOOZ SUPPORTER

NYOOOZ FRIEND

Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.

Read more Allahabad की अन्य ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें और अन्य राज्यों या अपने शहरों की सभी ख़बरें हिन्दी में पढ़ने के लिए NYOOOZ Hindi को सब्सक्राइब करें।

Related Articles