मध्यप्रदेश: बिजली बिल के अग्रिम भुगतान पर मिलेगी छूट

संक्षेप:

बिजली बिल के अग्रिम भुगता पर छुट

ऑनलाइन और ऑफलाइन जमा कर सकते हैं राशि

महीने के अंत में बची हुई राशि पर मिलेगी छुट

मध्यप्रदेश के मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर और चंबल संभाग के उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर हैं.. दरअसल, अब उपभोक्ता बिजली बिल की राशि का ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से भुगतान कर सकते हैं... अग्रिम राशि जमा करने की कोई सीम नहीं है ये कितनी भी हो सकती है.. उपभोक्ता जो अग्रिम राशि जमा करेंगे, उसमें उपभोक्ता के चालू बिजली बिल की राशि को काटकर बची हुई राशि पर महीने के अंत में एक परसेंट की छूट दी जाएगी...

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने निम्नदाब उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे ऑनलाइन बिजली बिल का भुगतान करके अधिकतम 20 रूपये तक अपने बिल में छूट प्राप्त कर सकते हैं... इसी प्रकार उच्चदाब उपभोक्ता ऑनलाइ बिजली बिल का भुगतान कर अधिकतम एक हजार रूपये की छूट प्राप्त कर सकते हैं...

विद्युत वितरण कंपनी ने बताया कि अगर कोई उपभोक्ता ऑनलाइन बिजली बिल का भुगतान करता है तो उसकी तरफ से कुल जमा किए गए बिल पर आधा प्रतिशत की छुट प्रदान की जाएगी... ये छुट अधिकतम 20 रुपये तक होगी और न्यूनतम 5 रुपये होगी... ठीक उसी प्रकार जो उच्चदाब उपभोक्ता हैं अगर ऑनलाइ बिजली बिल का भुगतान करते हैं तो उनके तरफ से कुल जमा किए गए बिजली बिल पर आधा प्रतिशत छूट मिलेगी ये छूट अधिकतम एक हजार रुपये तक की हो सकती है....

ये भी पढ़े : यूपी के सभी जिलों में खुलेगा एक-एक मॉडल कंपोजिट स्कूल, कक्षा एक से 12 तक की होगी पढ़ाई


मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के निम्न दाब उपभोक्ताओं को ऑनलाइन बिजली बिलों के भुगतान की सुविधा MP Online, ATP Machine, Common Service Centre, Company Portal, PayTM App और कंपनी की वेबसाइट portal.mpcz.in के माध्यम से उपलब्ध है... उपभोक्ता अपने क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, कैश कार्ड या 50 से अधिक बैंकों की इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से बिजली बिलों का भुगतान कर सकते हैं....

If You Like This Story, Support NYOOOZ

NYOOOZ SUPPORTER

NYOOOZ FRIEND

Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.