MP Budget 2024 LIVE Updates: ऊर्जा क्षेत्र के लिए 14 हजार करोड़ रुपये और पुलिस में होगी 7500 पदों पर भर्ती, बजट में हुआ एलान

शिक्षा के लिए 22600 करोड़ रुपए का प्रावधान। बजट में कोई नया टैक्स नहीं है। पुलिस आवास योजना के लिए 367 करोड़ रुपए। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लिए 50 करोड़ रुपए। वन एवं पर्यावरण के लिए 4 हजार 725 करोड़ रुपए।  स्वास्थ्य के क्षेत्र के लिए 21 हजार 144 करोड़ रुपए। पीएम फसल बीमा योजना के लिए 2000 करोड़ रुपए। मृदा सरंक्षण के लिए 30 करोड़ रुपए। प्रदेश में 22 नए ITI संस्थान शुरू किए जाएंगे। इंदौर, भोपाल, जबलपुर,ग्वालियर, उज्जैन और सागर में 552 ई-बसें चालई जाएंगी। सिंहस्थ से जुड़े विकास कार्यों के लिए शुरुआती स्तर पर 500 करोड़ रुपये का प्रावधान। नर्मदापुरम, शहडोल, बालाघाट, सागर और मुरैना में आयुर्वेद अस्पताल खुलेंगे। पुलिस में 7500 पदों पर होगी भर्ती। दुग्ध उत्पादकों के लिए 150 करोड़ रुपये का प्रावधान। खाद्य प्रसंस्करण के लिए खास प्रावधान। उज्जवला योजना के लिए 520 करोड़ रुपये का प्रावधान। गुणवत्तापूर्ण बिजली देने का किया काम। कृषि को लाभ का क्षेत्र बनाने की योजना। हर घर नल से जल पहुंचाया जाएगा। 5 लाख से अधिक लोगों को मुफ्त राशन।  MP में रिकॉर्ड सड़कों का निर्माण हुआ।  प्रदेश में लगातार बढ़ रही प्रति व्यक्ति आय। बजट में ऊर्जा क्षेत्र के लिए 14 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान है।  विपक्ष लगातार विश्वास सारंग के इस्तीफे की मांग कर रहा है।  बजट में 16 प्रतिशत की वृद्धि की गई है- वित्त मंत्री स्वास्थ्य सेवाओं में 40 हजार पद स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए 40000 पद निर्मित किए गए हैं।

वर्ष 2024 25 में मंदसौर नीमच और सिवनी में मेडिकल कॉलेज संचालित होंगे।

इसके बाद आगामी 2 वर्षों में 8 और मेडिकल कॉलेज संचालित करने का सरकार प्रयास करेगी। कॉलेज के संचालन से स्नातक स्तर पर 3605 और स्नातकोत्तर स्तर पर 1560 सीटों की वृद्धि होगी।

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत चार करोड़ एक लाख सदस्यों के कार्ड बनाए जा चुके हैं।

इस योजना के लिए 1381 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है।

यह पिछले वर्ष की तुलना में 45% अधिक है। बनाए जाएंगे पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस  पीएम उषा परियोजना के लिए 565 करोड़ रुपये की योजना स्वीकृत की गई है।

प्रत्येक जिले में पहले से संचालित एक महाविद्यालय को पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के रूप में उन्नयन किया जा रहा है।

If You Like This Story, Support NYOOOZ

NYOOOZ SUPPORTER

NYOOOZ FRIEND

Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.

डिसक्लेमर :ऊपर व्यक्त विचार इंडिपेंडेंट NEWS कंट्रीब्यूटर के अपने हैं,
अगर आप का इस से कोई भी मतभेद हो तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखे।