MP डॉक्टर्स एसोसिएशन के आव्हान पर हड़ताल, मेडिकल कॉलेज-अस्पतआल सहित सभी शासकीय अस्पतालों की व्यवस्थाएं लड़खड़ाई… देखिए वीडियो

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर।

मप्र डॉक्टर एसोसिएशन के आव्हान पर डीएपीसी की मांग को लेकर प्रदेश भर के शासकीय अस्पतालों के डाक्टर्स आज 3 मई से हड़ताल पर चलेे गए।

जबलपुर में भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज-अस्पताल(Netaji Subhash Chandra Bose Medical College Jabalpur), जिला चिकित्सालय विक्टोरिया, एल्गिन, सिविल अस्पताल रांझी व ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य सेंटरों के चिकित्सक भी हड़ताल में शामिल हैं।इधर, डॉक्टर्स के हड़ताल पर जाने की खबर लगते ही 3 मई की सुबह संभागायुक्त अभय वर्मा और कलेक्टर सुमन कुमार सौरव हड़ताल पर बैठे सीनियर डॉक्टरों से मिलने नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज-अस्पताल पहुंचे।

लेकिन डॉक्टरों ने दो टूक में मना करते हुए कहा कि जब तक सरकार उनकी बातें नहीं मान लेती, तब तक वे उठने वाले नहीं हैं।कमिशर -कलेक्टर अस्पताल अधीक्षक डॉ अरविंद शर्मा के साथ ओपीडी और उसमें सबसे प्रमुख जगह नवजात शिशुओं की गहन चिकित्सा कक्ष में भी पहुंचे और और की व्यवस्था का हाल देखा।यहां उप अधीक्षक डॉ ऋचा शर्मा ने भी ओपीडी और वार्डो में जा-जाकर निरीक्षण करते हुए बताया कि मेडिकल में पूरी व्यवस्था सीनियर जूनियर रेसीडेंसियल व पीजी डॉक्टर संभाल रहे हैं, इसलिए किसी बात की चिंता की बात नहीं है।कलेक्टर और कमिश्नर के जाने के बाद मेडिकल टीचर एसोसिएशन ने एक पत्रकारवार्ता आयोजित कर अपनी मांगो का खुलासा करते हुए बताया कि किस तरह सरकार उनकी मांगों के लम्बे समय से टालते आ रही है इसलिए वह अब पीछे हटने वाले नहीं है हड़ताल चलेगी हालांकि उन्होंने कलेक्टर और कमिश्नर को यह भरोसा दिलाया कि यदि कोई इमरजेंसी केस आता है तो वह ऐसी परिस्थति में अपने धर्म निभाने में पीछे नहीं हटेगे।मेडिकल टीचर्स ऐसोसिएशन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज व मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन, महासंघ मप्र.एवं प्रोगेरिसव मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारियों सहित अध्यक्ष डॉ आशीष सिलोदिया ने बताया कि उनकी दूसरे राज्यों में जो ग्रेड डॉक्टरों को दिया जा रहा है।

वह यहां पर नहीं दिया जा रहा है।

इस सम्बंध में प्रदेश सरकार हमेशा उनकी बातों को टालते आ रही है।सचिव डॉ शमशेख रजा ने बताया कि लगातार मीडिया के माध्यम से यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि डॉक्टरों को पूरी सुविधा दी जा रही है यह पूरी तरह गलत है।

हमारे साथ छल किया जा रहा है और हमारी बात को अनसुना किया जा रहा है पत्रकारवार्ता मेडिकल-विक्टोरिया सहित सभी सरकारी डॉक्टर हड़ताल पर में डॉ नीलम टोप्पो, डॉ राजन गोडविन सहित अन्य डॉक्टर शामिल थे। ।

If You Like This Story, Support NYOOOZ

NYOOOZ SUPPORTER

NYOOOZ FRIEND

Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.

डिसक्लेमर :ऊपर व्यक्त विचार इंडिपेंडेंट NEWS कंट्रीब्यूटर के अपने हैं,
अगर आप का इस से कोई भी मतभेद हो तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखे।