उत्‍तराखंड में अब State Senior Subordinate Service में भी खिलाड़ियों को आरक्षण, इन दो विभागों में बनेंगे अफसर

सभी खिलाड़ियों को लाभ प्राप्त होगा खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री धामी के कुशल नेतृत्व में खेल और खिलाड़ियों के हित में लगातार काम कर रही है।

इस निर्णय से सभी खिलाड़ियों को लाभ प्राप्त होगा। प्रदेश सरकार ने कुशल खिलाड़ियों के लिए सरकारी सेवाओं में चार प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण की व्यवस्था की है।

इस निर्णय के क्रम में शासन ने प्रदेश की सबसे बड़ी परीक्षा राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा से इसकी शुरुआत की है। दरअसल, आदेश के जारी होने के दौरान लोक सेवा आयोग ने प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा के पदों को विज्ञापित कर दिया था।

आदेश लागू होने के बाद आयोग ने शासन ने संबंधित विभागों से इन पदों पर क्षैतिज आरक्षण की गणना करते हुए संशोधित अधियाचन उपलब्ध कराने को कहा था।

इस क्रम में अब शासन ने आयोग को संशोधित अधियाचन भेज दिया है। इससे इन पदों पर कुशल खिलाड़ियों के आरक्षण का रास्ता साफ हो गया है।

खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि खिलाड़ियों को राज्य की सरकारी सेवा में शामिल करने के लिए चार प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण की व्यवस्था की गई है।

उन्होंने कहा कि इसमें ऐसे खिलाड़ी शामिल होंगे, जिन्होंने राष्ट्रीय अथवा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त किए हैं। उन्होंने कहा कि अब तक प्रतिभावान खिलाड़ी अन्य राज्यों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

If You Like This Story, Support NYOOOZ

NYOOOZ SUPPORTER

NYOOOZ FRIEND

Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.

डिसक्लेमर :ऊपर व्यक्त विचार इंडिपेंडेंट NEWS कंट्रीब्यूटर के अपने हैं,
अगर आप का इस से कोई भी मतभेद हो तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखे।

Read more Dehradunकी अन्य ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें और अन्य राज्यों या अपने शहरों की सभी ख़बरें हिन्दी में पढ़ने के लिए NYOOOZ Hindi को सब्सक्राइब करें।