- होम >>
Gorakhpur News: करगिल के बलिदानियों को नमन के लिए झुके शीश, गूंजे देशभक्ति के नारे
- न्यूज़
- Saturday | 27th July, 2024
 
										
																			
									बच्चे आगे बढ़ते और कारवां बनता गया।
इस माहौल में आर्मी पब्लिक स्कूल से गुरुंग तिराहा कब आ गया पता ही नहीं चला। गुरुंग तिराहे पर गूंजते देशभक्ति के गीत से माहौल में विजय का भाव जाग उठा।
बतौर मुख्य अतिथि व 1999 के कारगिल युद्ध में देश के दुश्मनों के छक्के छुड़ाने वाले कर्नल विशाल दुबे ने सबसे पहले लेफ्टिनेंट गौतम गुरुंग की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद एसएसपी गौरव ग्रोवर, एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई, आर्मी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य डा.विशाल त्रिपाठी तथा उप प्रधानाचार्य सीपी पांडेय ने श्रद्धासुमन अर्पित किया। इसके बाद बारी बारी से आते रहे और पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि और देश के प्रति उनके बलिदान के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते रहे। इसके बाद बच्चों ने प्रतिमा पर राखी भेंट की और पुलिस के जवानों को राखियां बांधी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कर्नल विशाल दुबे ने कहा कि आप सभी देश के भविष्य हैं। आप सभी अपनी ऊर्जा को राष्ट्र निर्माण में लगाएं।
एसएसपी डा.गौरव ग्रोवर ने कहा कि आज देश के बलिदानियों के त्याग से ही हम खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं।
हम सभी को अपने देश सेवा के लिए इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर जेपी एजुकेशन एकेडमी के शिक्षक राहुल सिंह व नीरज पांडेय, एसएस एकेडमी के निदेशक कनक हरि अग्रवाल, डा.निशि अग्रवाल, सरस्वती शिशु मंदिर, तुर्कमानपुर के उप प्रधानाचार्य बृजराज दुबे, मार्कण्डेय तिवारी, स्टेपिंग स्टोन इंटर कालेज के शिक्षक विनय शुक्ला, जोशिका छाबरा, नेताजी डिफेंस एकेडमी के शिक्षक, एसएसएम कान्वेंट स्कूल की शिक्षिका पल्लवी, शोभिता, हर्षिता, पूजा व काजल समेत भारत नेपाल मैत्री समाज के अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्त तथा विशाल गुप्ता समेत शहर के गणमान्य नागरिक और बच्चे मौजूद रहे। इसे भी पढ़ें-अपनी जान का खतरा बताने वाले भाजपा विधायक फतेह बहादुर बोले, योगी ही हमारे नेता, पूरा है भरोसा इसे भी पढ़ें- यूपी में सक्रिय होने वाला है मानसून, लखनऊ समेत 42 जिलों में झमाझम बारिश के आसार ।
 
		If You Like This Story, Support NYOOOZ  
			
		Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.
अन्य गोरखपुर की अन्य ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें और अन्य राज्यों या अपने शहरों की सभी ख़बरें हिन्दी में पढ़ने के लिए NYOOOZ Hindi को सब्सक्राइब करें।





 
				
डिसक्लेमर :ऊपर व्यक्त विचार इंडिपेंडेंट NEWS कंट्रीब्यूटर के अपने हैं,
अगर आप का इस से कोई भी मतभेद हो तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखे।