जानिए एसबीआई ने परीक्षार्थियों को क्यों किया आगाह

संक्षेप:

  • एसबीआई ने परीक्षार्थियों को किया आगाह
  • फर्जी वेबसाइट्स से गुमराह न होने की दी सलाह
  • जानिए क्या है पूरा मामला

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर प्रीलिम्स 2018 ( SBI PO prelims Result 2018 ) के ऐलान से पहले परीक्षार्थियों को आगाह किया है।

इस संबंध में एसबीआई ने अपनी वेबसाइट www.sbi.co.in/careers पर एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है। नोटिस में आवेदकों को फर्जी वेबसाइट्स से गुमराह न होने की सलाह दी गई है। 

एसबीआई ने नोटिस में कहा है  `हमें पता चला है कि इंटरनेट पर बहुत सी फर्जी वेबसाइट्स चलाई जा रही हैं जो कि एसबीआई की वेबसाइट्स जैसी लगती हैं। इन वेबसाइट्स पर एसबीआई के विभिन्न पदों पर सेलेक्शन की फर्जी लिस्ट जारी की जा रही है। इतना ही नहीं उम्मीदवारों को एसबीआई के नाम से फर्जी नियुक्ति पत्र (अपॉइंटमेंट लेटर) भी जारी किए जा रहे हैं।` 

ये भी पढ़े : सारे विश्व में शुद्धता के संस्कार, सकारात्मक सोच और धर्म के रास्ते पर चलने की आवश्यकता: भैय्याजी जोशी


एसबीआई ने कहा है कि SBI शॉर्टलिस्ट व चयनित उम्मीदवारों के नाम वेबसाइट पर कभी जारी नहीं करता। केवल रोल नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर जारी किए जाते हैं। शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को व्यक्तिगत तौर पर SMS/Email/Post के जरिए सूचना दी जाती है। नोटिस, इंटरव्यू शेड्यूल, फाइनल रिजल्ट आदि सभी सूचनाएं उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट्स  www.sbi.co.in/careers व https://bank.sbi/careers के जरिए दी जाती है।

अगर उम्मीदवार कोई मेल या एसएमएस प्राप्त करें तो ऊपर दी गई वेबसाइट से उसकी पुष्टि जरूर कर लें।

आपको बता दें कि द स्टेट बैंक ऑफ इंडिया प्रोबेशनरी ऑफिसर्स की प्रारंभिक परीक्षा 2018 (SBI PO Prelim result 2018) के नतीजे इस हफ्ते की शुरुआत में कभी भी जारी कर सकता है। SBI PO में इस बार कुल 2000 पदों के लिए वैकेंसी निकली हैं। इसमें जनरल कैटिगरी के लिए 1010 पद, ओबीसी के लिए 540, एससी के लिए 300 और एसटी कैटिगरी के लिए 150 पद आरक्षित हैं। देश के इस सबसे बड़े बैंक ने 1, 7 और 8 जुलाई को पीओ-प्री की परीक्षा ली थी। 

एसबीआई पीओ नोटिफिकेशन के मुताबिक प्री एग्जाम में एग्रीगेट मार्क्स के आधार पर कैटेगरी वाइज मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। कुल वैकेंसी के 10 गुना उम्मीदवारों को SBI PO main परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। 

If You Like This Story, Support NYOOOZ

NYOOOZ SUPPORTER

NYOOOZ FRIEND

Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.

Read more Haridwar की अन्य ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें और अन्य राज्यों या अपने शहरों की सभी ख़बरें हिन्दी में पढ़ने के लिए NYOOOZ Hindi को सब्सक्राइब करें।

Related Articles