MP Board Result 2019: 12वीं के साथ जारी हुए 10वीं के नतीजे, सागर के गगन दीक्षित ने किया टॉप

संक्षेप:

  • मध्य प्रदेश कक्षा 10वीं के रिजल्ट जारी हो गए हैं.
  • 10वीं के रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in, mpbse.mponline.gov.in, mpresults.nic.in पर जारी किए गए.
  • एमपी बोर्ड की 10वीं परीक्षा में सागर जिले के गगन दीक्षित ने टॉप किया है. गगन को 500 में 499 मार्क्स मिले हैं.

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, मध्य प्रदेश कक्षा 10वीं के रिजल्ट जारी हो गए हैं. 10वीं के रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in, mpbse.mponline.gov.in, mpresults.nic.in पर जारी किए गए . एमपी बोर्ड की 10वीं परीक्षा में सागर जिले के गगन दीक्षित ने टॉप किया है. गगन को 500 में 499 मार्क्स मिले हैं. बता दें, इस साल 10वीं की परीक्षा (MP Board 10th Exam) 1 मार्च से शुरू हुई थी. करीब 11.48 लाख स्टूडेंट्स परीक्षाओं में शामिल हुए थे. परीक्षा के लिए 7 हजार से ज्यादा सेंटर बनाए गए थे. 2018 में 10वीं में 66 परसेंट स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की थी.

आपको बता दें, इस बार एमपी बोर्ड परीक्षा में करीब 1866639 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया जिसमें से 732319 परिक्षार्थियों ने 12वीं और 1132319 परिक्षार्थियों नें 10वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे. वहीं आपको बता दें कि पिछले साल कक्षा 10 में 66 फीसदी और कक्षा 12 में 68.04 स्टूडेंट्स पास हुए थे.

ये भी पढ़े : माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने दो परीक्षा केन्द्रों का किया आकस्मिक निरीक्षण


If You Like This Story, Support NYOOOZ

NYOOOZ SUPPORTER

NYOOOZ FRIEND

Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.