- होम >>
`तुम हांफ क्यों रही हो...`, सास के सवाल पर क्या बोली सोनम? आखिरी फोन कॉल से उठे कई सवाल
- न्यूज़
- Tuesday | 10th June, 2025
तभी सोनम की सास ने कहा कि कुछ व्रत वाली चीज दिखे को खा लेना।
इसपर सोनम कहती है, "हम ट्रेकिंग कर रहे हैं और यहां जंगल में खाने के लिए कुछ भी नहीं है।" VIDEO | Raja Raghuvanshi Murder Case: Here is what Raja Raghuvanshis mother Uma Raghuvanshi has to say, Till now we were not able to believe that Sonam could do this. But now we are believing it. If she didnt want to marry Raja, she could have told us. Why did I she kill my… pic.twitter.com/CcfwcE42ZP— Press Trust of India (PTI_News) June 10, 2025 फोन पर हांफ रही थी सोनमसोनम से बातचीत के दौरान उमा ने नोटिस किया कि वो हांफ रही थी।
ऐसे में जब उमा ने सोनम से पूछा कि हांफ क्यों रही हो? तो सोनम ने कहा, "ट्रेक बहुत मुश्किल है।
आसपास बहुत घने जंगल हैं।" सोनम की मां ने कहा, "तो फिर तुम लोग वहां क्यों गए?" सोनम ने सास से कहा, मैंने तो राजा को मना किया था, लेकिन उसे झरना देखना था।
काफी थकाने वाली जगह थी।
हमें ठीक से खाना तक नहीं मिला। सवालों के घेरे में सोनम की बातचीतसोनम और उसकी सास की बातचीत मेघालय पुलिस के अब तक के खुलासे में बिल्कुल फिट बैठ रही है।
इसे लेकर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं।
If You Like This Story, Support NYOOOZ
Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.






डिसक्लेमर :ऊपर व्यक्त विचार इंडिपेंडेंट NEWS कंट्रीब्यूटर के अपने हैं,
अगर आप का इस से कोई भी मतभेद हो तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखे।