- होम >>
`छोरी तेने करो भरतपुर जाम...` जीत के जश्न का ठुमका, वायरल हुआ कांग्रेस की संजना जाटव का ये Video
- न्यूज़
- Wednesday | 5th June, 2024
WATCH | Rajasthan: Congress candidate from Bharatpur constituency, Sanjana Jatav celebrates her victory.She defeated BJPs Ramswaroop Koli by more than 51,000 votes. (04.06) pic.twitter.com/Iv77vq7OuB— ANI (ANI) June 5, 2024 यह मेरी नहीं बल्कि जनता जनार्दन की जीत भरतपुर निर्वाचन क्षेत्र से जीत पर कांग्रेस उम्मीदवार संजना जाटव ने कहा कि यह मेरी नहीं बल्कि जनता जनार्दन की जीत है।
उन्होंने कहा कि वो जनता के उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेगी।
उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट समेत कई नेताओं को धन्यवाद दिया।
संजना ने कहा, मुझे अवसर देने के लिए पार्टी नेतृत्व और भरतपुर की जनता को उनके अपार समर्थन के लिए धन्यवाद देती हूं। विधानसभा चुनाव में हार गई थी संजना 25 साल की संजना जाटव राजस्थान में सबसे कम उम्र की उम्मीदवार है।
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने उन्हें अलवर सीट से उम्मीदवार बनाया था लेकिन वह महज 409 वोट से हार गई थीं। यह भी पढ़ें: भाजपा की अपेक्षा के अनुरूप नहीं आए राजस्थान के नतीजे, सीएम भजनलाल शर्मा के गृह संसदीय क्षेत्र में भी हारी BJP यह भी पढे़ं: Rajasthan Election 2024 Result: राजस्थान की 25 सीटों का हाल, कौन-कहां से जीता; रवींद्र सिंह भाटी का क्या हुआ? ।
If You Like This Story, Support NYOOOZ
Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.






डिसक्लेमर :ऊपर व्यक्त विचार इंडिपेंडेंट NEWS कंट्रीब्यूटर के अपने हैं,
अगर आप का इस से कोई भी मतभेद हो तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखे।