`34 साल पहले देश का सोना गिरवी रखा गया था, आज भारत दुनिया में...,` बोले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

जगदीप धनखड़ ने किए तनोट माता के दर्शन जैसलमेर से उपराष्ट्रपति हेलीकॉप्टर से तनोट माता के मंदिर में पहुंचे, यहां सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने तनोट माता के मंदिर पहुंचकर सभी देश वासियों के सुख, समृद्धि के लिए पूजा-अर्चना की।

साथ ही तनोट माता मंदिर की यात्रा के दौरान विश्रामग्रह आरक्षित मोड पर रखे गए थे। WATCH | Jaisalmer, Rajasthan: Vice President Jagdeep Dhankhar says, "India is moving forward on the path of unprecedented progress. Our economy was a matter of concern a few years back... Today, India is 5th biggest economy in the world... 34 years ago, the gold of the nation… pic.twitter.com/wJLvOdSf1e — ANI (ANI) June 14, 2024 उपराष्ट्रपति अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बावलियांवाला चौकी पहुंचे थे और उन्होंने वहां तैनात बीएसएफ के जवानों से भी  मुलाकात की।

साथ ही उन्होंने पहुंचकर बीएसएफ जवानों से बात की और उनका उत्साह वर्धन किया। उपराष्ट्रपति ने कहा की आप लोगों का योगदान, आपकी तपस्या और कर्तव्यनिष्ठा काबिल ए तारीफ है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए चलाया गया ड्राई रन बता दें कि जिला कलेक्टर ने उपराष्ट्रपति की यात्रा के लिए अधिकारियों को व्यवस्थाओं करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे।

अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी बांटी गई थी।

साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के लिए ड्राई रन किया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि जगदीप धनखड़ भारत के 14वें उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति हैं।

वे वकालत करते थे।

If You Like This Story, Support NYOOOZ

NYOOOZ SUPPORTER

NYOOOZ FRIEND

Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.

डिसक्लेमर :ऊपर व्यक्त विचार इंडिपेंडेंट NEWS कंट्रीब्यूटर के अपने हैं,
अगर आप का इस से कोई भी मतभेद हो तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखे।