Rajasthan: जोधपुर में मुंबई पुलिस ने किया ड्रग्स फैक्‍ट्री का भंडाफोड़, करोड़ों का माल बरामद

, जयपुर।

मुंबई पुलिस ने राजस्थान के जोधपुर में सर्विस सेंटर की आड़ में चल रही ड्रग्स की फैक्ट्री पर छापा मार कर 107 करोड़ रूपए मूल्य की ड्रग्स बरामद की है।

जोधपुर के मोगड़ा स्थित इस फैक्ट्री में करीब 68 किलो एमडी ड्रग का उत्पादन किया जा रहा था।

फैक्ट्री को सीज किया गया है।

Mumbai Police has busted an illegal MD drugs factory in Jodhpur, Rajasthan. The value of the seized drugs is around Rs 107 crore. Four people have been arrested. Further investigation is underway: Mumbai Police — ANI (ANI) May 12, 2024 मुंबई पुलिस के संयुक्त आयुक्त सत्यनारायण चौधरी के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में पता चला कि फैक्ट्री का संचालक 40 वर्षीय भारमल जाट कर रहा था।

भारमल को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

प्रारंभिक पूछताछ के बाद भारमल को पुलिस सोमवार को मुंबई लेकर जाएगी।

If You Like This Story, Support NYOOOZ

NYOOOZ SUPPORTER

NYOOOZ FRIEND

Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.

डिसक्लेमर :ऊपर व्यक्त विचार इंडिपेंडेंट NEWS कंट्रीब्यूटर के अपने हैं,
अगर आप का इस से कोई भी मतभेद हो तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखे।