- होम >>
Train Rescheduled: ट्रेनों की लेटलतीफी से 7 रेलगाड़ियां की गईं रिशेड्यूल, अब इस समय होंगी रवाना
- न्यूज़
- Friday | 24th May, 2024
इन ट्रेनों को किया गया रिशेड्यूल बता दें कि जारी आदेश के तहत 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस जो रात नौ बजकर 55 मिनट पर रवाना होने वाली थी, अब 25 मई की सुबह पांच बजकर 15 मिनट पर हावड़ा से रवाना होगी। वहीं, 12810 हावड़ा-सीएसटीएम मुंबई मेल शाम सात बजकर 40 मिनट के बजाए, रात 09 बजकर 15 मिनट पर रवाना होगी। 06096 सांतरागाछी-तांबरम साप्ताहिक स्पेशल भी 09 बजकर 40 मिनट के बजाए 25 मई की सुबह 01 बजे रवाना होगी।
इसके अलावा खड़गपुर-टाटा पैसेंजर स्पेशल भी शाम छह बजे के बजाए साढ़े सात बजे रवाना की गई। 18477 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस पुरी से रात आठ बजकर 45 मिनट के बजाए, 11 बजकर 45 मिनट पर रवाना होगी। वहीं 18427 पुरी-आनंद विहार एक्सप्रेस 25 मई की सुबह सवा चार बजे के बजाए रात 11 बजकर 45 मिनट पर रवाना की जाएगी और 13288 आरा-दुर्ग शाम पौने सात बजे के बजाए साढ़े आठ बजे रवाना की गई। आद्रा मंडल में विकासात्मक कार्यों के कारण चार ट्रेनें रद्द रहेंगी दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा रेल मंडल में रेलवे 28 मई से लेकर 02 जून तक रेल विकास का कार्य को अंजाम देगी।
इस कारण रेलवे ने चार ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है। वहीं, रेलवे ने 29 , 31 मई और 02 जून को टाटानगर से खुलने वाली ट्रेन नंबर 18601 टाटानगर- हटिया एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग चांडिल-गुंडा बिहार-मुरी होकर हटिया स्टेशन तक जाएगी। ये ट्रेनें रहेंगी रद्द 28, 31मई और 02 जून को ट्रेन नंबर 08680 / 08679 आद्रा-मिदनापुर-आद्रा मेमू स्पेशल का परिचालन रद्द रहेगा। 29 मई को ट्रेन नंबर 08644 / 08643 आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा। ये भी पढ़ें- Train Cancelled: चक्रवात रैमेल का ट्रेनों पर पड़ा असर, रेलवे ने दीघा जाने वाली 8 रेलगाड़ियां की रद्द Howrah-Ranchi Vande Bharat Express की टाइमिंग में हुआ बदलाव, 10 जून से चलेगी इस नए टाइम टेबल के अनुसार ।
If You Like This Story, Support NYOOOZ
Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.






डिसक्लेमर :ऊपर व्यक्त विचार इंडिपेंडेंट NEWS कंट्रीब्यूटर के अपने हैं,
अगर आप का इस से कोई भी मतभेद हो तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखे।