- होम >>
आठवीं फेल ने एमबीए पास युवक को पढ़ाई पट्टी, दोनों करने लगे एक का डबल… फिर शामत बनकर आ गई पुलिस
- न्यूज़
- Wednesday | 16th October, 2024
इसके अलावा बंधन बैंक, फेडरल बैंक, सेन्ट्रल बैंक, एक्सिस बैंक, यस बैंक, कैनरा बैंक, कोटक महिन्द्रा बैंक और पंजाब नेशनल बैंक के विभिन्न खातों में इस गिरोह द्वारा 15 करोड़ के लेनदेन का पता चला है।
सभी लेनदेन को संदिग्ध मानते हुए जांच की जा रही है।
उपरोक्त सभी बैंक खातों को साइबर क्राइम टीम द्वारा फ्रीज भी करा दिया गया है। ऐसे करते थे ठगी डीसीपी अपराध के मुताबिक, गिरोह के सदस्य लोगों को पहले फर्जी वाट्सअप ट्रेडिंग ग्रुप में जोड़ते थे।
वहां पर उन्हें भारी मुनाफे का लालच दिया जाता।
जो व्यक्ति लालच में आकर निवेश के लिए तैयार हो जाता उससे टेलीग्राम या अन्य लिंक से जोड़कर निवेश कराया जाता।
शुरुआत में ग्रुप के कुछ सदस्यों को छोटी धनराशि लाभ के नाम पर दे दी जाती थी, जिससे उनका विश्वास जीता जा सके।
इसके बाद निवेश बढ़ाने के नाम पर लोगों को ठगा जाता था। 8वीं फेल ने एमबीए पास को सिखाया खेल डीसीपी के मुताबिक, अभियुक्त रोहित सोनी गिरोह का मास्टरमाइंड है।
If You Like This Story, Support NYOOOZ
Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.
Read more Kanpur की अन्य ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें और अन्य राज्यों या अपने शहरों की सभी ख़बरें हिन्दी में पढ़ने के लिए NYOOOZ Hindi को सब्सक्राइब करें।






डिसक्लेमर :ऊपर व्यक्त विचार इंडिपेंडेंट NEWS कंट्रीब्यूटर के अपने हैं,
अगर आप का इस से कोई भी मतभेद हो तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखे।