कानपुर सेंट्रल स्टेशन में ट्रेनों के ठहराव को लेकर बड़ा फैसला, अब इस स्टेशन से चलेंगी वंदे भारत सहित कई ट्रेनें

यहां वंदे भारत एक्सप्रेस के ठहराव की भी संभावना है।

एक दर्जन विशेष ट्रेनें भी गोविंदपुरी के रास्ते लोकार्पण के बाद से चलाई गई हैं।

अब जुलाई से दिल्ली-हावड़ा, लखनऊ-मुंबई रूट की अयोध्या, गोरखपुर व प्रयागराज समेत दूसरे जिलों को जाने वाली ट्रेनें भी गोविंदपुरी को मिल रही हैं। जुलाई में गोविंदपुरी से जाने वाली ट्रेनों का रिजर्वेशन शुरू 12379 सियालदह-अमृतसर 25 से 12329 सियालदह-आनंद विहार 29 से 12443 हल्दिया-आनंद विहार 24 से 12395 राजेंद्र नगर-अजमेर 30 से 22970 बनारस-ओखा 26 से 12581-22581 बनारस-बलिया-नई दिल्ली 24 से 22449 गुवाहाटी-नई दिल्ली 26 से 12315 कोलकाता-उदयपुर सिटी व 14619 अगरतला -फिरोजपुर कैंट, 12987 सियालदह-अजमेर व 12801 पुरी-नई दिल्ली 24 से 12380 अमृतसर -सियालदह व 22427 बलिया-आनंद विहार 27 से 12330 आनंद विहार टर्मिनल-सियालदह एक्सप्रेस 30 से 12444 आनंद विहार-हल्दिया 29 से 12802 नई दिल्ली-पुरी 24 से 12582/22582 नई दिल्ली-बनारस-बलिया 24 से 22450 नई दिल्ली-गुवाहाटी 27 से 14620 फिरोजपुर कैंट-अगरतला 28 से 22428 आनंद विहार-बलिया 26 से 12396 अजमेर-राजेंद्र नगर 25 से 22969 ओखा-बनारस 25 से 12316 उदयपुर सिटी-कोलकाता 28 से 12988 अजमेर-सियालदह 25 जुलाई से पनकी व अनवरगंज में शिफ्ट होंगी 50 ट्रेनेंअमृत भारत योजना से विकसित हो रहे पनकी धाम व अनवरगंज रेलवे स्टेशन भी निकट भविष्य में यात्रियों के लिए और सहूलियत देंगे।

इनमें भी 50 से अधिक ट्रेनें शिफ्ट की जाएंगी।

कुछ और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के वाया कानपुर सेंट्रल चलने की उम्मीद है, जिससे रेलयात्रा सुगम होगी। जुलाई से गोविंदपुरी स्टेशन पर बड़ी संख्या में ट्रेनों का ठहराव शुरू हो जाएगा।

इसके साथ सेंट्रल स्टेशन के पुनर्विकास में यात्री सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं।

इससे यात्रियों को सुगम रेल सफर मिल सकेगा। -आशुतोष सिंह, निदेशक, कानपुर सेंट्रल ।

If You Like This Story, Support NYOOOZ

NYOOOZ SUPPORTER

NYOOOZ FRIEND

Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.

डिसक्लेमर :ऊपर व्यक्त विचार इंडिपेंडेंट NEWS कंट्रीब्यूटर के अपने हैं,
अगर आप का इस से कोई भी मतभेद हो तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखे।

Read more Kanpur की अन्य ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें और अन्य राज्यों या अपने शहरों की सभी ख़बरें हिन्दी में पढ़ने के लिए NYOOOZ Hindi को सब्सक्राइब करें।