लखनऊ राजभवन में पुष्प प्रदर्शनी, विजेताओं को बांटा गया वैजयंती पुरस्कार

संक्षेप:

  • संडे का सुकून भरा पल लोगों ने राजभवन प्रदर्शनी में गुजारा
  • प्रदर्शनी में 1004 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
  • विजेताओं को दिया गया वैजयंती सम्मान

लखनऊ: संडे का सुकून भरा पल शहर के लोगों ने राजभवन में लगी प्रदर्शनी में घूमकर गुजारा। सुबह से शाम तक सेल्फी का दौर चला। फूलों के संग तो कहीं शादी के मंडप के साथ लोगों ने फोटो खींचकर अपना दिन यादगार बनाया। यहां एएमसी सेंटर लखनऊ और पीएसी बैंड की धुन ने दर्शकों को खूब लुभाया। एक तरफ शहनाई बज रही थी तो दूसरी तरफ आर्मी के बैंड ने लोगों को देशभक्ति के गीत सुनाए। वहीं इन सभी मनमोहक पलों के बीच 17 फरवरी को आयोजित दो दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी का विजेताओं को पुरष्कार वितरण के साथ आज समापन हो गया।

राजभवन में चल रही प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी की चर्चा के आगे दिल्ली के राष्ट्रपति भवन स्थित मुगल गार्डेन की चर्चा फीकी पड़ गई। इस बात का खुलासा रविवार को राज्यपाल ने प्रदर्शनी के समापन अवसर पर कही। वहीं राजभवन में चल रहे प्रदर्शनी में कद्दू, लौकी, मूली के आकार और उसके भार की ऐसी तस्वीरें सामने आयीं कि लोग दंग रह गए। आपको बता दें कि प्रदर्शनी में बाजी मारने वाले तमाम प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में छोटे बच्चे भी शामिल रहे। आपको बता दें कि इस समापन अवसर पर राज्यपाल राम नाइक के साथ मंत्री दारा सिंह चौहान, मुख्य सचिव आलोक रंजन, प्रमुख सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण दीपक त्रिवेदी, विशेष सचिव राजीव रौतेला समेत अन्य मौजूद रहे।

प्रदर्शनी में कुल 1004 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें उनके द्वारा 4000 से अधिक प्रदर्श दर्शकों के लिए रखे गए। प्रदर्शनी में 45 वर्गों की आयोजित प्रतियोगिता में अंसल एपीआई सुशांत गोल्फ सिटी ने सबसे अधिक पुरस्कार जीते। इसके लिए उन्हें 7000 रुपये धनराशि पुरस्कार स्वरूप दी गई। प्रदर्शनी में अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी महानगर द्वारा गमलों में लगी पिटुनिया को प्रदर्शनी का सर्वोत्तम प्रदर्श घोषित किया गया। इसके लिए 3000 रुपये की पुरस्कार राशि दी गई। सर्वोत्तम गुलाब सीमैप के निदेशक के नाम रहा जिसके लिए चल वैजयन्ती पुरस्कार दिया गया। प्रदर्शनी में विभिन्न वर्गो में 625 प्रथम, 625 द्वितीय और 625 सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

ये भी पढ़े :


मेजर आदर्श नर्सरी रनिंग शील्ड पुलिस महानिदेशक तिलक मार्ग, स्वर्गीय एसएस गुप्ता चल वैजयंती आरएस मालवीय जीओसी सब एरिया कमांड, श्रीमती श्यामादेवी चल वैजयंती वरिष्ठ रजिस्ट्रार उच्च न्यायालय लखनऊ, श्री राज्यपाल चल वैजयन्ती उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण, जनेश्वर मिश्र पार्क लखनऊ और अधिशाषी अधिकारी पाम हाऊस कैंटोमेंट बोर्ड लखनऊ, अधीक्षक राजभवन उद्यान लखनऊ के नाम रहा। मेजर लाल नर्सरी रनिंग शील्ड अनूप कुमार इगर्टन रोड लखनऊ को मिला। हरीतिमा चल बैजयंती आशिमा सिंह निदेशक आईआरआईटीएम हरदोई रोड को मिला। श्री राज्य पाल चल वैजयन्ती पुरस्कार प्रभारी चिकित्साधिकारी आयुर्वेद एवं प्रभारी अधिकारी धनवंतरि वाटिका राजभवन को मिला।

If You Like This Story, Support NYOOOZ

NYOOOZ SUPPORTER

NYOOOZ FRIEND

Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.

Read more Lucknow की अन्य ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें और अन्य राज्यों या अपने शहरों की सभी ख़बरें हिन्दी में पढ़ने के लिए NYOOOZ Hindi को सब्सक्राइब करें।