- होम >>
‘जिसने जंग टाली है, समझो उसने जंग हारी है’, मिल्कीपुर उपचुनाव टलने पर अखिलेश ने भाजपा पर कसा तंज
- न्यूज़
- Wednesday | 16th October, 2024
महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मतदाताओं पर सपा की नजर महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी मुस्लिम बहुल सीटों पर अपनी तैयारियों के साथ उतरेगी।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव 18 और 19 अक्टूबर को दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाएं करके महाराष्ट्र के चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे।
महाराष्ट्र में इस समय सपा के दो विधायक हैं। सपा ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस वाले महाअघाड़ी गठबंधन से 12 सीटें मांगी हैं।
इसमें मुंबई की मानकोर शिवाजी नगर, भायखला, वर्सोवा, ठाणे की भिवंडी पूर्व और भिवंडी पश्चिम, धुले, औरंगाबाद और मालेगांव सीटें भी शामिल हैं। मानकोर शिवाजी नगर सीट से महाराष्ट्र के सपा प्रदेश अध्यक्ष अबु आजमी और भिवंडी पूर्व से रईस शेख ने पिछले चुनाव में जीत दर्ज की थी।
धुले सीट के एनसीपी (अजित पवार ) के कई पदाधिकारियों ने पिछले दिनों सपा की सदस्यता ले ली है। अखिलेश यादव 18 अक्टूबर को मालेगांव और 19 को धुले में होने वाली जनसभा में शामिल होंगे।
महाराष्ट्र चुनाव के लिए सपा ने दो माह पहले ही अनुभवी नेता व विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, जौनपुर के मलहनी के विधायक लकी यादव, केराकत के विधायक तूफानी सरोज और कौशाम्बी के मंझनपुर के विधायक इंद्रजीत सरोज को महाराष्ट्र का चुनाव प्रभारी बनाया है। यह भी पढ़ें: सामने आया मिल्कीपुर का रहस्य, इस वजह से नहीं हुआ चुनाव का एलान… गोरखनाथ बाबा से बड़ा कनेक्शन यह भी पढ़ें: UP Election: उपचुनाव की मझधार में अकेले उतरेगी बसपा की नैया, मायावती ने कर दिया एलान ।
If You Like This Story, Support NYOOOZ
Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.
Read more Lucknow की अन्य ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें और अन्य राज्यों या अपने शहरों की सभी ख़बरें हिन्दी में पढ़ने के लिए NYOOOZ Hindi को सब्सक्राइब करें।






डिसक्लेमर :ऊपर व्यक्त विचार इंडिपेंडेंट NEWS कंट्रीब्यूटर के अपने हैं,
अगर आप का इस से कोई भी मतभेद हो तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखे।