यूपी विधानसभा चुनाव: आज जनपद की सीमा होगी सील, शरारती तत्वों पर पुलिस की रहेगी नज़र

संक्षेप:

  • जनपद में 10 फरवरी को होगा मतदान 
  • आज जनपद की सीमा होगी सील
  • 22 चेकिंग और 40 पिकेट चेकिंग बिंदु बने

मुजफ्फरनगर। विधानसभा चुनाव के तहत जनपद में 10 फरवरी को मतदान होगा। मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस अधिकारियों ने जनपद की सीमा को सुरक्षा के मद्देनजर मतदान से चौबीस घंटे पहले सील कर दिया जाएगा। जिले में 5 अंर्तराज्जीय सीमा पर बेरियर लगाते हुए जिले में 22 चेकिंग बिंदु, 40 पिकेट चेकिंग बिंदु बनाए है। इन सभी स्थानों पर पुलिस शरारती तत्वों व मतदान को प्रभावित करने वाले लोगों पर निगरानी की जाएगी।

अंतरराज्य सीमा पर बैरियर - यहां हर बैरियर पर एक दरोगा, चार सिपाही व पंद्रह डेढ़ सेक्शन अर्द्धसैनिक बल तैनात रहेगा।

  • - हरिद्वार-दिल्ली रोड पर भूराहेडी चेक पोस्ट।
  • - थाना भोपा की भोकरहेडी-लक्सर रोड पर सोलानी नदी का पुल मजलिपुर तोफीर माजरा सिताबपुरी।
  • - भूड़पुर तिराहा गंगनहर पटरी ग्राम भूड़पुर जट।
  • - दादोपुर-सिकंदरपुर मार्ग।
  • - पुरकाजी-लक्सर मार्ग पर गांव बढ़ीवाला रोड।

जनपद में 40 पिकेट चेकिंग बिंदु-प्रत्येक बिंदु पर एक दरोगा, दो सशस्त्र सिपाही व दो होमगार्ड तैनात रहेंगे।

  • शहर कोतवाली-शिव चौक, फक्करशाह चौक, वहलना चौक।
  • सिविल लाइन-गाजा वाली पुलिया, सरवट पीर,जाट तिराहा।
  • नई मंडी कोतवाली-हनुमान चौक, विश्चकर्मा चौक।
  • सिखेड़ा थाना-गंगनहर पुल चैक पोस्ट, धंधेडा रजवाहे की पुलिया जौली रोड।
  • छपार थाना-रामपुर तिराहा, कस्बा बसेडा।
  • पुरकाजी थाना -धमात नहर पुल, फलौदा नहर पुल।
  • चरथावल थाना- बधाई कला रोहाना सीमा,दधेड चौकी बेरियर।
  • खतौली कोतवाली-जानसठ बस अडडा, बुढाना रोड चौकी क्षेत्र कस्बा।
  • मंसूरपुर थाना-मंसूरपुर तिराहा एनएच 58, जडौदा चौराहा एनएच 58।
  • जानसठ कोतवाली- चौकी मीरापुर दलपत के सामने, चौकी कवाल के सामने।
  • मीरापुर थाना-भूम्मा अड्डा मीरापुर, मोंटी तिराहा।
  • रामराज थाना-तारापुर मोड, टिकोला चैक पोस्ट।
  • भोपा थाना-निरगाजनी झाल, जौली।
  • ककैराली थाना-जटवाडा चौक, बेहडा सादात चौराहा।
  • बुढ़ाना कोतवाली-उमरपुर चौकी, रसूलपुर दभेडी।
  • शाहपुर थाना-चौकी शाहपुर, हरसौली चौकी।
  • रतनपुरी थाना-चौकी कल्याणपुर, गेट रतनपुरी।
  • फुगाना थाना-सुन्ना से सरनावली मार्ग पिकेट।
  • भौराकलां थाना-मैन चौराहा थाना गेट।
  • तितावी थाना-थाना गेट व बघरा मैन रोड।

ये भी पढ़े :


If You Like This Story, Support NYOOOZ

NYOOOZ SUPPORTER

NYOOOZ FRIEND

Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.