Air India में निकली Graduates के लिए नौकरियां, All India से कर सकते है अप्लाई

संक्षेप:

 

जो लोग एयरलाइन्स में काम करना चाहते है उनके लिए खुशखबरी है, एयर इंडिया 2019 के जाते जाते मास हायरिंग कर रहा है जिसमे 168 vacancies निकाली गयी है। सबसे बड़ी बात है की ये vacancies आल ओवर इंडिया निकली गयी है और इन्हे लड़के और लड़किया दोनों ही भर सकते है, और तो और इस रिक्रूटमेंट में ग्रेजुएट्स अप्लाई कर सकते है। 
आईये अब आपको विस्तार से इन vacancies के बारे में बताते है। 

Air India Recruitment 2019 : पद विवरण 


रिक्त पदों की संख्या:  168 vacancies
पदों का नाम: 

Customer agent
Terminal Manager-Pax Handling
Duty Manager Terminal
Duty Officer
Manager Finance
Officer-Accounts
Officer-HR
Officer-IR/Legal
Jr. Executive HR and Administration
Jr Executive Pax

ये भी पढ़े : यूपी के सभी जिलों में खुलेगा एक-एक मॉडल कंपोजिट स्कूल, कक्षा एक से 12 तक की होगी पढ़ाई


 

उम्र सीमा- उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को छूट दी गई है। उम्र सीमा 01.10.2019 के अनुसार मान्य होगी।

शैक्षिक योग्यता: 

उमीदवारो ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन किया हो। 

 

चयन प्रक्रिया- इस भर्ती में इन पदों पर चयन के लिए उम्मीदवारों को प्रोफेशनल कंपीटेंसी असिस्टेंट (PCA) राउंड से गुजरना होगा। इसे क्लियर करने के बाद ही उम्मीददवारों का चयन किया जाएगा। स्क्रीनिंग/personal interview में परफॉरमेंस के अकॉर्डिंग कैंडिडेट का सिलेक्शनहोगा।

आवेदन फीस- जनरल, ओबीसी/ EWS उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये और SC/ST/एक्स सर्विसमैन के लिए कोई फीस नहीं है। फीस का भुगतान "एयर इंडिया लिमिटेड" के पक्ष में ए / सी पे डिमांड ड्राफ्ट बनाकर कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तारिख 

आवेदन करने की आखिरी तारीख- 30 नवंबर 2019

 

 महत्वपूर्ण लिंक्स 
ऑफिसियल वेबसाइट :http://www.airindia.in/index.htm
ऑफिसियल नोटिफिकेशन: http://www.airindia.in/writereaddata/Portal/career/849_1_CORRIGENDUM-REVISED-DATE-AND-STATION-AIATSLs.pdf
यहाँ करे अप्लाई:  http://www.airindia.in/writereaddata/Portal/career/849_1_CORRIGENDUM-REVISED-DATE-AND-STATION-AIATSLs.pdf

If You Like This Story, Support NYOOOZ

NYOOOZ SUPPORTER

NYOOOZ FRIEND

Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.

Read more Noida की अन्य ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें और अन्य राज्यों या अपने शहरों की सभी ख़बरें हिन्दी में पढ़ने के लिए NYOOOZ Hindi को सब्सक्राइब करें।

Related Articles