Noida में कोरोना टीकाकरण में पुरुषों की बराबरी कर रही महिलाएं

संक्षेप:

  • कोरोना टीकाकरण में महिलाएं पुरुषों का मुकाबला करती नजर आ रही हैं। तीसरे चरण के तहत अब तक 7,046 पुरुष और 6,573 महिलाओं ने टीका लगवाकर खुद को सुरक्षित कर लिया है
  • बीमार लोग भी कोरोना टीकाकरण के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं
  • कोविन पोर्टल पर 15 दिनों में 60 वर्ष से अधिक उम्र के 14,542 बुजुर्ग ने पंजीकरण कराया है

नोएडा: कोरोना टीकाकरण में महिलाएं पुरुषों का मुकाबला करती नजर आ रही हैं। तीसरे चरण के तहत अब तक 7,046 पुरुष और 6,573 महिलाओं ने टीका लगवाकर खुद को सुरक्षित कर लिया है। बीमार लोग भी कोरोना टीकाकरण के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं। कोविन पोर्टल पर 15 दिनों में 60 वर्ष से अधिक उम्र के 14,542 बुजुर्ग ने पंजीकरण कराया है।

पूरा देश पिछले सवा साल से वैश्विक महामारी कोरोना से जंग लड़ रहा है। अदृश्य वायरस देशभर में डेढ़ लाख से अधिक लोगों की जिदगी लील चुका है। गौतमबुद्ध नगर में 26 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं तो 91 ने कोरोना से दम तोड़ दिया है। फिलहाल नए संक्रमितों की संख्या कम हो रही है। सरकार ने लोगों की जिदगी बचाने के लिए कोरोना टीकाकरण शुरू कर दिया है। तीसरे चरण के तहत कुल 2.60 लाख लोगों में से मार्च तक 65 हजार को टीका लगाया जाना है। 16 जनवरी को जिले में टीकाकरण शुरू हुआ था। पहले व दूसरे चरण में स्वास्थ्यकर्मी व अग्रिम पंक्ति के कर्मचारी टीकाकरण को लेकर फैली भ्रांतियों के बीच अपने कदम पीछे खींचते नजर आए थे। वहीं, बुजुर्ग व महिलाएं निडरता की मिसाल पेश कर रही हैं।

104 वर्ष के बुजुर्ग भी लगवा चुके हैं टीका

ये भी पढ़े : सारे विश्व में शुद्धता के संस्कार, सकारात्मक सोच और धर्म के रास्ते पर चलने की आवश्यकता: भैय्याजी जोशी


स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 45 से 59 वर्ष तक के बीमार लोगों की संख्या कुल लक्ष्य 2.60 लाख में मात्र 10 फीसद है। अबतक 1,995 विभिन्न बीमारियों से पीड़ित लोग टीका लगवा चुके हैं। सेक्टर-12 निवासी 104 वर्ष के महावीर प्रसाद माहेश्वरी टीका लगवाने वाले जिले के अब तक के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति हैं। 91 वर्ष तक उम्र की महिलाएं भी टीकाकरण करा चुकी हैं।

अलग-अलग चरणों में चल रहे कोरोना टीकाकरण के आंकड़े

चरण लाभार्थी रजिस्ट्रेशन पहली डोज दूसरी डोज

प्रथम कोरोना वारियर्स 25,786 19,606 10,718

द्वितीय फ्रंटलाइन वर्कर 19,741 13,775 2,633

तृतीय वरिष्ठ नागरिक 14542 13,619 -

तृतीय गंभीर बीमार 2,208 1,995 -

---

महिला व पुरुषों का आंकड़ा

जेंडर रजिस्ट्रेशन लाभांवित फीसद

महिला 6,992 6,573 45

पुरुष 7,550 7,046 48 कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा

जनवरी

दिन संक्रमित स्वस्थ

1-8 जनवरी 159 288

8-14 जनवरी 142 270

15-21 जनवरी 38 201

22-28जनवरी 43 70

29-31जनवरी 15 13

----

फरवरी

दिन संक्रमित स्वस्थ

1-7 फरवरी 41 42

8-14 फरवरी 34 42

15-21 फरवरी 49 58

22-28 फरवरी 54 11

---

मार्च

दिन संक्रमित स्वस्थ

1-7 66 10

8-14 65 60

---

कुल आकड़ा

माह संक्रमित स्वस्थ

जनवरी 397 842

फरवरी 178 153

मार्च 131 70 ---

कोट:

टीकाकरण बेहद जरूरी है, लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग केंद्रों पर बैठने व खानपान की विशेष सुविधाएं भी शुरू करेगा।

डॉ. दीपक ओहरी, सीएमओ

If You Like This Story, Support NYOOOZ

NYOOOZ SUPPORTER

NYOOOZ FRIEND

Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.

Read more Noida की अन्य ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें और अन्य राज्यों या अपने शहरों की सभी ख़बरें हिन्दी में पढ़ने के लिए NYOOOZ Hindi को सब्सक्राइब करें।

Related Articles