Recruitment 2021: 10वीं पास वालों के लिए सरकारी नौकरी का मौक़ा, नहीं देनी पड़ेगी परीक्षा

संक्षेप:

  • 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी
  • भारतीय डाक में नौकरी का सुनहरा मौक़ा
  • इस नौकरी के लिए नहीं होगी कोई परीक्षा

नोएडा। सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले 10वीं पास वालों के लिए खुशखबरी है. भारतीय डाक में नौकरी करने का सुनहरा मौका आया है.  इसके लिए भारतीय डाक (India Post) ने केरल पोस्टल सर्कल (Kerala Postal Circle) के लिए ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे India Post की आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है.
 
इन जगहों पर होगी भर्ती

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कालीकट, कन्ननोर, कासरगोड, मंजेरी, ओट्टापलम, पालघाट, थलसेरी, तिरूर, वडकारा, एलेप्पी, अलवे, चेंकेरी, एर्नाकुलम, इडुक्की, इरिंजालकुडा, कोट्टायम, मेवलिकारा, त्रिचूर, त्रिरूबल्ला, त्रिवेंद्रम उत्तर और त्रिवेंद्रम दक्षिण के लिए कुल 1421 पदों को भरा जाएगा
 
इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती पदों का विवरण

GDS (ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM), असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM) और Dav Sevak) – 1421 पोस्ट

ये भी पढ़े : यूपी के सभी जिलों में खुलेगा एक-एक मॉडल कंपोजिट स्कूल, कक्षा एक से 12 तक की होगी पढ़ाई


यूआर – 784 पद
ईडब्ल्यूएस – 167 पद
ओबीसी – 297 पद
पीडब्ल्यूडी-ए – 11 पद
पीडब्ल्यूडी-बी – 22 पद
पीडब्ल्यूडी-सी – 19 पद
पीडब्ल्यूडी-डीई – 2 पद
SC – 105 पद
ST – 14 पद

 
वेतन

टीआरसीए स्लैब में 4 घंटे / स्तर 1 के लिए न्यूनतम टीआरसीए

BPM – 12,000 / – रु.
एबीपीएम / डाक सेवक – रु. 10,000 / –
टीआरसीए स्लैब में 5 घंटे / स्तर 2 के लिए न्यूनतम टीआरसीए

BPM – रु.14,500 / –
एबीपीएम / डाक सेवक – रु. 12,000 / –

 
आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
योग्यता
उम्मीदवारों को भारत सरकार / राज्य सरकारों / संघ शासित प्रदेशों द्वारा स्कूल शिक्षा के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा आयोजित गणित, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी (अनिवार्य या वैकल्पिक विषयों के रूप में अध्ययन किया गया है) में 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवारों को स्थानीय भाषा का अनिवार्य ज्ञान होना चाहिए.
 
आवेदन शुल्क

यूआर / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस पुरुष / ट्रांस-मैन – रु. 100 / –
सभी महिला / ट्रांस-महिला उम्मीदवार, सभी एससी / एसटी और सभी PwD – कोई शुल्क नहीं

ज़रूरी तारीखें
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि – 08 मार्च 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 10 अप्रैल 2021

If You Like This Story, Support NYOOOZ

NYOOOZ SUPPORTER

NYOOOZ FRIEND

Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.

Read more Noida की अन्य ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें और अन्य राज्यों या अपने शहरों की सभी ख़बरें हिन्दी में पढ़ने के लिए NYOOOZ Hindi को सब्सक्राइब करें।

Related Articles