Bihar Politics : `बंगाल को भारत का पाकिस्तान...`, इस कद्दावर नेता ने ममता बनर्जी पर दिया बड़ा बयान; सियासत तेज

डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Politics News Hindi देश में अब तक चार चरणों के चुनाव समाप्त हो चुके हैं।

अब पांचवें चरण की बारी है।

इस बीच, बिहार में सियासी उबाल तेज हो गया है।

बिहार के कद्दावर नेता और बेगूसराय से भाजपा प्रत्याशी गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवल (Arvind Kejriwal) को लेकर बयान दिया है।  गिरिराज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल को मुस्लिम राज्य बनाना चाहती हैं। पिछले चुनाव में उनके मंत्री पत्रकारों से कहते थे कि चलिए मिनी पाकिस्तान दिखाते हैं। जिसका मतलब है कि वह पश्चिम बंगाल को भारत का पाकिस्तान बनाना चाहती हैं।  किम जोंग जैसी उनकी तानाशाही को खत्म किया जाएगा- गिरिराज सिंह Bihar News गिरिराज ने कहा कि हमारी सरकार बनेगी तो एनआरसी, सीएए, यूसीसी और जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू होगा और किम जोंग जैसी उनकी तानाशाही को खत्म किया जाएगा।

इसके बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और लालू यादव (Lalu Yadav) को उन्होंने घेरा।  राहुल गांधी और लालू यादव पर भी दी प्रतिक्रिया उन्होंने कहा कि लालू और राहुल जो खुद को पिछड़ों के हितैषी बताते थे, आज हालात ये हैं कि उन्होंने कर्नाटक में मुसलमानों को ओबीसी का दर्जा देकर पिछड़ों का आरक्षण खत्म कर दिया है।

भविष्य में वे एक इस्लामिक देश बनाना चाहते हैं। इसके अलावा, गिरिराज ने यह भी कहा कि अरविंद केजरिवाल का फिलहाल एक चेहरा नजर आ रहा है।

वह है भ्रष्टाचार का, अगर दूसरा चेहरा देखेंगे को मामला गड़बड़ हो जाएगा।  यह भी पढ़ें- Ashok Mahto : अशोक महतो की पत्नी व RJD कैंडिडेट की बढ़ी टेंशन, अपहरण के प्रयास का केस दर्ज, मुंगेर में मचा सियासी बवाल Bihar Education Department Account Hack : बिहार के शिक्षा विभाग का X अकाउंट हैक, शातिरों ने नाम भी बदला; मची हलचल ।

If You Like This Story, Support NYOOOZ

NYOOOZ SUPPORTER

NYOOOZ FRIEND

Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.

डिसक्लेमर :ऊपर व्यक्त विचार इंडिपेंडेंट NEWS कंट्रीब्यूटर के अपने हैं,
अगर आप का इस से कोई भी मतभेद हो तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखे।