Lalu Yadav Birthday: परिवार ने लालू यादव का 77वां जन्मदिन किया सेलिब्रेट, देखें तस्‍वीर; अब राबड़ी आवास पर होगा बड़ा जश्‍न

To the person who is a perfect blend of affinity, humility and simplicity. THE MAN who leads by example. A leader who nurtures leaders. Happiest birthday my papa ♥️ Love you infinity ♾️ laluprasadrjd yadavtejashwi RJDforIndia RahulGandhi yadavakhilesh RabriDeviRJD pic.twitter.com/XmpsZV30Ju— Tej Pratap Yadav (TejYadav14) June 10, 2024 इसी क्रम में लालू यादव को किडनी डोनेट करने वाली उनकी बेटी रोहि‍णी आचार्य ने भी पि‍ता के जन्‍म‍दिन पर अपनी भावनाएं एक्‍स पर व्‍यक्‍त की। आप जैसे विराट व्यक्तित्व की बेटी होना मेरा सौभाग्य है,बचपन से ही आपने मुझे जीवन को जीने,इंसानियत,प्यार,त्याग और मेहनत का सच्चा मतलब सिखाया है मैं आपकी गोद में खेली,आपकी उंगली पकड़ कर चलना सीखा,यही मेरे हिस्से का दैवीय आशीर्वाद है,आपको जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएँ पापा???????? pic.twitter.com/fDGvWa7RSx— Rohini Acharya (RohiniAcharya2) June 10, 2024 राज्य मुख्यालय से लेकर प्रखंड स्तर तक आयोजन पार्टी ने लालू की जन्मतिथि पर राज्य मुख्यालय से लेकर प्रखंड स्तर तक विभिन्न आयोजनों की योजना बनाई है।इस मौके को यादगार बनाने के लिए राजद के प्रदेश कार्यालय को भी भव्य रोशनी से सजाया गया है। पार्टी प्रवक्ता चितरंजन गगन और एजाज अहमद ने बताया कि पार्टी प्रमुख की जन्मतिथि के दिन प्रत्येक जिला, प्रत्येक प्रखंड में पार्टी नेता विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं।

कहीं दरिद्र नारायण भोज की व्यवस्था की गई है तो कहीं अस्पतालों में रोगियों के बीच फल और मिठाई वितरण का कार्यक्रम है।

पटना की कई सड़कों पर पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें लिखा गया है कि सामाजिक न्याय और धर्म निरपेक्षता के पुरोधा राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद को 77वीं जन्मतिथि की बधाई।

दोनों नेताओं ने बताया कि मंगलवार की रात करीब आठ बजे राबड़ी देवी के आवास 10, सर्कुलर रोड पर पार्टी नेताओं की उपस्थिति में लालू प्रसाद केक काटकर अपनी जन्मतिथि मनाएंगे।

बता दें कि लालू प्रसाद का जन्म गोपालगंज के फुलवरिया गांव में हुआ था।

उनका जीवन संघर्षो से भरा रहा।

लेकिन, अपनी राजनीतिक सूझबझ और समझदारी से उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री से लेकर रेल मंत्री तक का सफर तय किया। ।

If You Like This Story, Support NYOOOZ

NYOOOZ SUPPORTER

NYOOOZ FRIEND

Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.

डिसक्लेमर :ऊपर व्यक्त विचार इंडिपेंडेंट NEWS कंट्रीब्यूटर के अपने हैं,
अगर आप का इस से कोई भी मतभेद हो तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखे।