- होम >>
बिहार में 2700 से अधिक पुलिसकर्मियों का तबादला, 61 डीएसपी, 482 दारोगा और 386 एएसआइ का ट्रांसफर
- न्यूज़
- Thursday | 22nd May, 2025
सेवानिवृत्ति की निकटता, चिकित्सीय एवं पति-पत्नी सरकारी सेवा में रहने के आधार पर स्थानांरित किए गए पदाधिकारियों पर यह आदेश प्रभावी नहीं होगा।
वहीं हवलदार और एएसआइ को स्थानांतरित जिले में योगदान करने के लिए एक जून से विरमित करने का आदेश दिया गया है।
इसमें अंगरक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त एएसआइ व हवलदार पर यह आदेश प्रतिनियुक्ति तक लागू नहीं होगा। पांच दर्जन डीएसपी को नई जिम्मेदारी पांच दर्जन डीएसपी को नई जिम्मेदारी मिली है।
सुधीर कुमार को डीएसपी (रक्षित) अररिया, अभय कुमार रंजन को बीसैप-6 मुजफ्फरपुर, अमित कुमा, पंकज कुमार, अबू सैफी मुर्तजा और विनोद कुमार को को एसटीएफ, अमित कुमार को एडीपीओ बेनीपट्टी, चंदन कुमार को एसडीपीओ औरंगाबाद सदर, संजय कुमार वर्मा को विशेष निगरानी इकाई, निशिकांत भारती को बीसैप-छह, संतोष कुमार को एसडीपीओ चकिया, ओमप्रकाश सिंह को ईओयू मद्यनिषेध बनाया गया है। मनोज कुमार को बीसैप-14 पटना वहीं, राजू कुमार सिंह को एचक्यूआरटी, मिथिलेश कुमार सिंह को डीएसपी रक्षित गया, मनोज कुमार को बीसैप-14 पटना, विजय कुमार चौरसिया और सुबोध कुमार-1 को केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही में डीएसपी बनाया गया है।
दीपक कुमार यादव को सीटीएस नाथनगर, मदन प्रसाद को बीसैप-6, संजीव शेखर झा व रानी कुमारी को डीजी प्रशिक्षण कार्यालय, रमेश प्रसाद सिंह, शंभूनाथ व संजय कुमार सिन्हा को विशेष शाखा, सुरेश प्रसाद को ईओयू, अलय वत्स व अशोक कुमार झा को विशेष निगरानी इकाई, रमेश कुमार मिश्रा को ईओयू मद्यनिषेध, गौरी कुमारी को सिवान सदर का एसडीपीओ-दो और राजेश कुमार को गोपालगंज सदर का एसडीपीओ-दो बनाया गया है। रौली कुमारी को बीसैप-महिला सासाराम वहीं ट्रेनी पुलिस उपाधीक्षकों में विकास केशव को ईओयू, रौली कुमारी को बीसैप-महिला सासाराम, सदानंद कुमार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, अभिजीत अलकेश को ईओयू, निशांत गौरव को साइबर क्राइम खगडि़या, मिललेश कुमार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, दीपक कुमार को डीआइजी कार्यालय, भागलपुर, रिशिता स्नेह को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, अविनाश कुमार कश्यप को साइबर क्राइम बक्सर, गौरव गुप्ता को साइबर क्राइम सुपौल, सुमित शेखर को एसटीएफ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अपूर्वा को बिहार स्वाभिमान विशेष सशस्त्र बल, वाल्मीकिनगर, शिप्रा राजपूत को तकनीकी सेवाएं एवं वितंतु, पटना, संदीप कुमार को विशेष शाखा, विनय कुमार को सीतामढ़ी मुख्यालय-2, स्नेह सेतु को साइबर क्राइम भोजपुर, ओमप्रकाश को सहरसा यातायात, संतोष कुमार पासवान को सारण यातायात, मो. इश्तेखार अहमद अंसारी को बेगूसराय मुख्यालय, कंचन राज को पटना रेल, श्वेता कुमारी को रोहतास मुख्यालय-एक दिया गया है। सुनील सक्सेना को डीआइजी कार्यालय, डिहरी आन सोन, अभिषेक कुमार को बीसैप-4, डुमरांव, अभिषेक को साइबर क्राइम नवगछिया, बबली कुमारी को बीसैप-महिला सासाराम, नीतू सिंह को ईओयू मद्यनिषेध, रविरंजन को डीआइजी कार्यालय दरभंगा और रीता कुमारी को बिहार स्वाभिमान विशेष सशस्त्र पुलिस बल, वाल्मीकिनगर के डीएसपी की जिम्मेदारी दी गई है। ।
If You Like This Story, Support NYOOOZ
Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.






डिसक्लेमर :ऊपर व्यक्त विचार इंडिपेंडेंट NEWS कंट्रीब्यूटर के अपने हैं,
अगर आप का इस से कोई भी मतभेद हो तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखे।