Baloda Bazar Violence: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में पत्थरबाजी और आगजनी, उग्र प्रदर्शनकारियों ने 200 से अधिक वाहनों को फूंका

Chattisgarh CM Vishnu Deo Sai tweets, "On the unpleasant situation that arose in Baloda Bazar district, the IG and Commissioner have been instructed to immediately reach the spot. The Chief Secretary and DGP have been summoned and preliminary information about the incident has… pic.twitter.com/dhbpOr2HVs— ANI (ANI) June 10, 2024 घटना के पीछे क्या बताया जा रहा है वजह? इस हिंसक प्रदर्शन के पीछे कारण बताया जा रहा है कि 15 मई की देर रात सतनामी समाज के धार्मिक स्थल गिरौदपुरी धाम से करीब पांच किमी मानाकोनी बस्ती स्थित बाघिन गुफा में लगे धार्मिक चिन्ह जैतखाम को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया गया था।

पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, गिरौधपुरी में जैतखाम तोड़े जाने के विरोध में सतनामी समाज प्रदर्शन कर रहा था।

हालांकि, इस हिंसक प्रदर्शन में अभी तक किसी जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन बड़े पैमाने पर सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान हुआ है।

जानकारी के अनुसार बीते दिनों अमर गुफा में तोड़फोड़ और जैतखाम को तोड़ने के विरोध में प्रदर्शन चल रहा था। बलौदा बाजार की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है।

मै लोगो से शांति बनाये रखने का आग्रह करता हूं।सरकार की लापरवाही से यह अप्रिय स्थित निर्मित हुई है, पंद्रह दिनों पहले असामाजिक तत्वों द्वारा पवित्र जैत खम्भ को नुकसान पहुंचाने के मामले मे त्वरित कठोर कार्यवाही की गयी होती तो शायद यह…— Deepak Baij (DeepakBaijINC) June 10, 2024 सतनामी समाज के करीब हजारों लोग इसके विरोध में कई दिनों से विरोध कर रहे थे।

सोमवार को सभी प्रदर्शनकारी कलेक्ट्रेट और जिला पंचायत कार्यालय का घेराव करने निकले थे।

इसी दौरान प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और कलेक्टर परिसर में आग लगा दी।

If You Like This Story, Support NYOOOZ

NYOOOZ SUPPORTER

NYOOOZ FRIEND

Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.

डिसक्लेमर :ऊपर व्यक्त विचार इंडिपेंडेंट NEWS कंट्रीब्यूटर के अपने हैं,
अगर आप का इस से कोई भी मतभेद हो तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखे।

अन्य रायपुर की अन्य ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें और अन्य राज्यों या अपने शहरों की सभी ख़बरें हिन्दी में पढ़ने के लिए NYOOOZ Hindi को सब्सक्राइब करें।