Lok Sabha Results 2024: मतगणना से पहले भूपेश बघेल ने मशीनों में हेरफेर का लगाया आरोप, EC ने दिया यह जवाब

The alleged mismatch in EVMs number shared with the INC candidate of Rajnandgaon PC, is not based on facts. The EVMs used during polls are exactly according to the list of machines shared by Returning Officer after randomization with contesting candidates. ECISVEEP 1/4 https://t.co/4DWpHRcUOE pic.twitter.com/vE5HJkPAaj— Chief Electoral Officer, Chhattisgarh (CEOChhattisgarh) June 3, 2024 ईवीएम में कथित बदलाव का आरोप निराधार राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदान एजेंटों ने मतदान शुरू होने से पहले ईवीएम को सील करने के लिए इस्तेमाल किए गए पेपर सील पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसका फॉर्म 17(सी) में उल्लिखित संख्या के साथ सभी पेपर सील की पुष्टि की जा सकती है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मशीनों में हेरफेर के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि मतदान के बाद ईवीएम में कथित बदलाव का आरोप निराधार है। मशीनों के बदलने का लगाया था आरोप मालूम हो कि इससे पहले राजनादगांव से कांग्रेस के उम्मीदवार भूपेश बघेल ने एक्स पोस्ट के माध्यम से चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि चुनाव आयोग ने चुनाव में प्रयुक्त होने वाली मशीनों के नंबर दिए थे और राजनादगांव मतदान के बाद फॉर्म 17सी में जो जानकारी दी गई है‌ उसके अनुसार बहुत सी मशीनों के नंबर बदल गए हैं।

If You Like This Story, Support NYOOOZ

NYOOOZ SUPPORTER

NYOOOZ FRIEND

Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.

डिसक्लेमर :ऊपर व्यक्त विचार इंडिपेंडेंट NEWS कंट्रीब्यूटर के अपने हैं,
अगर आप का इस से कोई भी मतभेद हो तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखे।

अन्य रायपुर की अन्य ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें और अन्य राज्यों या अपने शहरों की सभी ख़बरें हिन्दी में पढ़ने के लिए NYOOOZ Hindi को सब्सक्राइब करें।