IAS Transfer List: झारखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, एक झटके में 57 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर

राजेश कुमार शर्मा को नागरिक सुरक्षा आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

अरवा राजकमल को झारखंड राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। नाम नई जिम्मेदारी अमिताभ कौशल सचिव, उत्पाद का अतिरिक्त प्रभार राजेश कुमार शर्मा नागरिक सुरक्षा आयुक्त, झारखंड अरवा राजकमल खान आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार ए.दोड्डे विशेष सचिव, राजस्व विभाग राजेश्वरी बी. निदेशक, पंचायती राज शशि प्रकाश झा अभियान निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन शेखर जमुआर निदेशक, खेलकूद रविशंकर शुक्ला उत्पाद आयुक्त नेहा अरोड़ा विशेष सचिव, स्वास्थ्य विभाग संदीप सिंह विशेष सचिव, वित्त विभाग संजीव कुमार बेसरा परिवहन आयुक्त अक्षय कुमार सिंह विशेष सचिव, योजना एवं विकास विभाग कुमुद सहाय निदेशक, सांख्यिकी निदेशालय रविरंजन कुमार विक्रम श्रमायुक्त मनोहर मरांडी विशेष सचिव, नगर विकास विभाग घोलप रमेश गोरख विशेष सचिव, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग सूरज कुमार सीईओ, स्मार्ट सिटी, सूडा निदेशक आदित्य कुमार आनंद निदेशक पशुपालन जीशान कमर निदेशक, गव्य विकास मृत्युंजय कुमार वर्णवाल सीईओ, जलछाजन मिशन किरण कुमार पासी सीईओ, तेजस्विनी परियोजना अजय कुमार सिंह अपर सचिव, अनुसूचित जनजाति एवं कल्याण विभाग नैंसी सहाय निदेशक, नगरीय प्रशासन सुशांत गौरव नगर आयुक्त, रांची कुलदीप चौधरी आदिवासी कल्याण आयुक्त भोर सिंह यादव निदेशक, कृषि शशि रंजन निबंधक, सहयोग समितियां वरुण रंजन जियाडा एमडी का अतिरिक्त प्रभार मनोज कुमार रंजन निदेशक, प्राथमिक शिक्षा, झारखंड सुधीर बाड़ा निदेशक, उच्च शिक्षा संदीप कुमार सचिव, जेपीएससी राजकुमार गुप्ता अपर सचिव, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा माधवी मिश्रा निदेशक, उद्यान अनन्य मित्तल सीईओ, जेएसएलपीएस जाधव विजया नारायण राव पर्यटन निदेशक कर्ण सत्यार्थी जमशेदपुर के बंदोबस्त पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार मेघा भारद्वाज निबंधन महानिरीक्षक गरिमा सिंह झारक्राफ्ट एमडी हिमांशु मोहन संयुक्त सचिव, गृह विभाग विशाल सागर निदेशक, उद्योग लोकेश मिश्रा परीक्षा नियंत्रक, जेपीएससी विजय कुमार सिन्हा निदेशक, सामाजिक सुरक्षा बाघमारे प्रसाद कृष्ण अपर निदेशक, रिम्स समीरा एस. पलामू में बंदोबस्त पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दीपक कुमार दुबे डीडीसी, गोड्डा सौरभ कुमार भुवानिया डीडीसी, रांची जावेद हुसैन डीडीसी, पलामू आलोक कुमार डीडीसी, खूंटी रवि जैन डीडीसी, कोडरमा दीपांकर चौधरी डीडीसी, सिमडेगा आशीष अग्रवाल डीडीसी रामगढ़ अनिकेत सचान डीडीसी, दुमका पीयूष सिन्हा डीडीसी, देवघर रीना हांसदा डीडीसी, सरायकेला खरसावां शताब्दी मजूमदार डीडीसी, बोकारो सैय्यद रियाज अहमद डीडीसी, लातेहार ओम प्रकाश गुप्ता एसडीओ, हुसैनाबाद प्रशासनिक सेवा के दो अफसरों का तबादलादूसरी ओर, सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के दो अफसरों का तबादला कर दिया है।

कार्मिक विभाग से जारी अधिसूचना के अनुसार पेयजल विभाग में पदस्थापित विशेष सचिव राजीव रंजन कुमार को माटी कला बोर्ड का सीईओ बनाया गया है।

श्रम नियोजन विभाग के अपर सचिव नागेंद्र पासवान को जमशेदपुर का डीडीसी बनाया गया है। ।

If You Like This Story, Support NYOOOZ

NYOOOZ SUPPORTER

NYOOOZ FRIEND

Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.

डिसक्लेमर :ऊपर व्यक्त विचार इंडिपेंडेंट NEWS कंट्रीब्यूटर के अपने हैं,
अगर आप का इस से कोई भी मतभेद हो तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखे।