- होम >>
Palamu News: पलामूवासियों को केंद्र से मिल गया बड़ा तोहफा, नई घोषणा से गांव के लोगों की हो जाएगी चांदी!
- न्यूज़
- Wednesday | 14th May, 2025
विश्रामपुर प्रखंड अंतर्गत सोहदाग खुर्द से कुम्बी कला मेन रोड तक, इटको पंचायत सचिवालय से सिंजो तक, कुंभी खुर्द मोड़ से ठेकी तक, पांडू पथलबंधवा से बरवाही वाया मचवा दामर तक। इसी तरह चैनपुर प्रखंड अन्तर्गत रकद रोड सलतुआ से कटींग कोरवा टोला तक, नावाडीह सुनगांई से कोरवा टोला होते हुए नावाडीह बरवा टोला करवा तक, बहेराखाड़ बाजार से बेनीडीह कबरा बाथन पुल तक, कांचन से तिनकोनियां मेन रोड़ तकचैनपुर महोत मुरिया से डाटम मदगड़ा रोड़ होते हुए खैराही तक, कुंडपानी से बेली रोड होते हुए सरहुआ तक, नावा (बियादोहर) से डाटम होते हुए महुत मुरिया तक, इस्लामनगर मोड़ से धमनवां मेन रोड़ तक, मिशन स्कुल चौक से बेरमा मस्जिद चैक रोड़ तक चैनपुर बरवाडीह पीडब्लुडी रोड़ से चुंगरा बांसडीह तक, छतरपुर प्रखंड अन्तर्गत छत्तरपुर मदनपुर आरईओ रोड़ पिंडराही से अहराही पडरिया टोला तक, पीडब्लूडी रोड़ दुनदुर तारडीह से दुनदुर रोड़ तक, छत्तरपुर एनएच 98 कुरौली रोड़ से कुरौली पडरिया टोला रोड तकरोड लेबर मोड़ से टुकटुका रोड तक, पीएमजीएस रोड अरार दुपटिया से थेखी वाया आरा रोड तक, तारादाग मोड़ से दिन्दी परहीया टोला तक व हुसैनाबाद के लपसेरा गांव से प्रतापपुर परहीया टोला वाया जिदीयाही तक की योजना शामिल है। यह भी पढ़ें-मंईयां सम्मान योजना को लेकर नया अपडेट, बीडीओ-सीओ को पहुंचा लेटर ।
If You Like This Story, Support NYOOOZ
Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.






डिसक्लेमर :ऊपर व्यक्त विचार इंडिपेंडेंट NEWS कंट्रीब्यूटर के अपने हैं,
अगर आप का इस से कोई भी मतभेद हो तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखे।