कुंभ श्रद्धालु के लिए 4 सबसे बढ़िया पैकेज, कम कीमत में कीजिए इतनी तीर्थयात्राएं

  • Pinki
  • Wednesday | 9th January, 2019
  • local
संक्षेप:

  • कुंभ श्रद्धालु के लिए 4 बढ़िया पैकेज
  • कीमत 10,710 से लेकर 5,119 रुपये तक
  • पैकेज में चारो धाम की यात्रा होगी

कुंभ 14 जनवरी मकर संक्रांति से शुरू होने वाला हैं। ये 4 मार्च महाशिवरात्रि तक यानी 50 दिनों तक चलने वाला है। जो श्रद्धालु कुंभ के सभी स्नानों और पूरे मेले का आनंद लेना चाहते हैं वो भारतीय रेलवे की प्रयागराज को जाने वाली ट्रेनों के समय को चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही कुंभ में आने वाले भक्तों के लिए एयर इंडिया ने भी खास फ्लाइट्स का इंतज़ाम किया है। वहीं जो लोग कुंभ सिर्फ घूमने के मकसद से आना चाहते हैं। वो इन पैकेज का लुफ्त उठा सकते हैं।

पैकेज नं. 1

2 दिन और 1 रात वाले इस पैकेज में वाराणसी, प्रयागराज और सारनाथ के प्रमुख मंदिर जैसे दुर्गा मंदिर, मानस मंदिर, बाबा विश्वनाथ मंदिर और संकट मोचन मंदिर घुमाया जाएगा। इसके साथ ही गंगा आरती का भव्य दृश्य भी दिखाया जाएगा। खाने और सोने की पूरी अरेंजमेंट होगी। इस पैकेज में राही पर्यटक को बंगला, वाराणसी में ठहराया जाएगा। इसके साथ ही पूरा टूर AC गाड़ी में होगा। बता दें 4 लोगों का ये पैकेज 10,710 रुपये का है।

पैकेज नं. 2 

15,015 रुपये वाले इस पैकेज में भी 4 लोग सफर कर सकते हैं। इसमें चित्रकूट और खजुराहो के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थलों की यात्रा करवाई जाएगी। इसके साथ ही खाना और विश्राम के लिए पूरी व्यवस्था होगी। ये ट्रिप भी 2 दिन और 1 रात के लिए होगा।

पैकेज नं. 3 

जो श्रद्धालु सिर्फ 1 दिन के लिए प्रयागराज घूमना चाहते हैं उनके लिए ये पैकेज सबसे बढ़िया है। इसमें अष्टभुज देवी, कालिखोह और विंध्याचल जैसे दर्शनीय स्थलों की यात्रा करवाई जाएगी। 3 से 4 व्यक्तियों वाले इस पैकेज के की कीमत 2,914 रुपये है।

पैकेज नं. 4 

यह पैकेज 1 दिन का है जिसकी कीमत 5,119 रुपये है। इसमें गुप्त गोदावरी, माता अनुसूया, स्फटिक शिला, राम दरबार कामता नाथ और हनुमान धारा जैसे प्रसिद्ध स्थानों पर घुमाया जाएगा। यह पैकेज भी 3 से 4 लोगों के लिए अवेलेबल है।

Related Articles