सिटी स्टारः मिलिए कानपुर के हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी से

  • Sonu
  • Saturday | 10th February, 2018
  • local
संक्षेप:

  • कनपुरिया बोली हो गई वायरल
  • तीन महीने में हासिल कर चुके हैं लोकप्रियता
  • सोशल मीडिया पर काफी पसंद किए जा रहे

कानपुरः यूं तो कानपुर शहर सामाजिक, राजनीतिक, व्यापारिक, सांस्कृतिक लिहाज से खूब सक्रिय है। सोशल मीडिया पर झंडा गाड़ने में भी यह शहर पीछे नहीं है। फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर जैसे मंचों पर कनपुरिया मौजूदगी अक्सर चर्चा में रहती है। कानपुर के लोग अपनी बोली, कला, उत्पाद और अपने शौक से वर्चुअल वर्ल्ड यानी आभासी दुनिया को बखूबी परिचित करा रहे हैं। ऐसा ही एक नाम है अन्नू अवस्थी जो फेसबुक, वाट्सएप और यूट्यूब पर आज कल काफी पसंद किए जा रहे हैं।

अपनी मीठी जुबान और लच्छेदार बातों से कहानियां सुनाना उनका पेशा नहीं बल्कि शौक है। तीन महीने के अंदर अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल कर चुके अन्नू अवस्थी का पूरा नाम अनूप अवस्थी है। अनूप पेशे से कारोबारी हैं।

19 नवंबर 2017 की रात न जाने कहां से उनके दिमाग में अपने मिलनेवालों और रिश्तेदारों को हंसाने का विचार आया तो उन्होंने अपना मोबाइल फोन उठाकर एक ऑडियो क्लिप तैयार कर ली। अन्नू की ये ऑडियो क्लिप थी ‘बेटे के जनेऊ कार्यक्रम के आमंत्रण का’। इस ऑडियो को लोगों ने खूब पसंद किया और एक-दूसरे को इतना शेयर किया कि ‘कनपुरिया बोली’ वायरल हो गई। लोगों की पसंद को देखते हुए अन्नू ने अपना दूसरा ऑ़डियो ‘चुनाव का सीजन’ सोशल मीडिया जारी कर दिया।

नवंबर 2017 से लेकर जनवरी 2018 तक अन्नू के 8 ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। यूट्यूब पर अन्नू अवस्थी के नाम से कॉमेडी करते हुए कई कार्टून दिखाई पड़ते हैं। इस बारे में अन्नू अवस्थी का कहना है कि उनका ऐसा कोई यूट्यूब चैनल नहीं है जिसमें कार्टून कैरेक्टर अन्नू अवस्थी बनकर आता हो। कोई दूसरा उनके ऑडियो क्लिप से शॉर्ट कार्टून फिल्में बनाता है।  यूट्यूब पर उनके जितने भी वीडियो हैं उन सभी में वह खुद अपने असली चेहरे के साथ लोगों के सामने आते हैं। अन्नू अवस्थी ने बताया कि लोगों की पसंद को देखते हुए वह अपनी इस कलाकारी को जारी रखेंगे। सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को हंसाने का प्रयास आगे भी करते रहेंगे।

अन्नू की वायरल ऑडियो क्लिप- लड़के का तिलक, चुनाव का सीजन, बाबू जी गायब और डेढ़ लाख गायब, टीचर की इज्जत करना सीखें, ससुराल की मेथी, किसमिस डे, नए साल की शुरुआत, बवासीर की कहानी।

Related Articles