CISCI Result: देहरादून के वेलहम गर्ल्स स्कूल की छात्रा तमन्ना ने हासिल की देश में 2nd रैंक

संक्षेप:

  • उत्तराखंड की बेटी ने किया कमाल
  • तमन्ना दहिया ने 12वीं में हासिल की ऑल इंडिया 2nd रैंक
  • देहरादून के वेलहम गर्ल्स की छात्रा है तमन्ना

देहरादून: एक बार फिर उत्तराखंड की बेटी ने प्रदेश का नाम रोशन किया है। दरअसल काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) में देहरादून के वेलहम गर्ल्स की 12th की छात्रा तमन्ना दहिया ने टॉप किया है। तमन्ना ने 99.25 परसेंट के ALL INDIA 2nd रैंक हासिल किया है।

आपको बता दें कि आज ही सीआईएससीई की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी किया गया है। यही नहीं देहरादून के ब्राइट लैंड स्कूल के दो छात्रों ने टॉप किया है। साइंस में छात्र शिवांश गहलोत 98.5 और अभिन्न जखमोला ने 98.5 परसेंट हासिल किया है। वहीँ लड़कियों में ब्राइट लैंड स्कूल में कक्षा 12वीं की छात्रा देवांशी नेगी 98.25 परसेंट के साथ टॉपर रही।

ब्राइट लैंड स्कूल की ही कक्षा 12वीं कॉमर्स में राधिका माहेश्वरी ने 97 प्रतिशत के साथ टॉपर रही। वहीं कक्षा 10वीं की छात्रा भव्य मदान 98.2 परसेंट के साथ टॉपर रही। वहीं आर्यमान मिहिर सेठ ने 98 परसेंट अंको के साथ टॉप किया है। देहरादून के समर वैली के रोहित नेगी ने 98.75 परसेंट अंकों के साथ टॉप किया।

ये भी पढ़े : माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने दो परीक्षा केन्द्रों का किया आकस्मिक निरीक्षण


इस साल ISC (12वीं) में 7 छात्रों ने टॉप किया है। इन सभी टॉपर्स का रिजल्ट 99.5 पर्सेंट रहा। ISC 12th के छात्रों का पास प्रतिशत 96.21 रहा, जबकि ICSE के छात्रों का पास प्रतिशत रिकॉर्ड तोड़ 98.51 रहा। पिछले वर्षों की तुलना में देखा जाए तो इस बार का रिजल्ट हर साल से बेहतर रहा।

गौरतलब है कि काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आईसीएसई परीक्षा का आयोजन 26 फरवरी-28 मार्च 2018 तक कराया था। काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ICSE Class 10 और ISC Class 12 परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। परीक्षा परिणाम काउंसिल की वेबसाइट cisce.org पर विद्यार्थी देख सकेंगे।

If You Like This Story, Support NYOOOZ

NYOOOZ SUPPORTER

NYOOOZ FRIEND

Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.

Read more Dehradunकी अन्य ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें और अन्य राज्यों या अपने शहरों की सभी ख़बरें हिन्दी में पढ़ने के लिए NYOOOZ Hindi को सब्सक्राइब करें।

Related Articles