जिले में एक दिन में संक्रमितों से तीन गुना ज्यादा हुए ठीक

संक्षेप:

  • पिछले 24 घंटे में ठीक होने वालों संख्या संक्रमितों से तीन गुना अधिक रही। 
  • मंगलवार को 2481 लोग संक्र्रमण मुक्त हुए, जबकि 909 नए मरीज मिले।
  • 9 जनवरी 2022 को 893 मरीज सामने आए थे।

गाजियाबाद- लगातार एक सप्ताह तक बढ़ने के बाद अब कोरोना संक्रमण एक तिहाई रह गया। पिछले 24 घंटे में ठीक होने वालों संख्या संक्रमितों से तीन गुना अधिक रही। मंगलवार को 2481 लोग संक्र्रमण मुक्त हुए, जबकि 909 नए मरीज मिले। सिर्फ तीन मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराने की जरूरत पड़ी। इस समय 8931 सक्रिय मरीज हैं। 94 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। 20 मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। अब तक कुल 73120 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 63727 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि कोरोना अब तक 462 की जान ले चुका है।

9 जनवरी 2022 को 893 मरीज सामने आए थे। इसके बाद लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही थी। रविवार को 2010 मरीज मिले थे। मंगलवार को स्वस्थ होने की दर 87.29 फीसदी हो गई है। जबकि एक सप्ताह पहले यह आंकड़ा 83.57 फीसदी पर था। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि जिस तरह से संक्रमण दर में कमी आ रही है, जनवरी के अंतिम सप्ताह तक मरीज काफी कम हो जाएंगे। डीएसओ डॉ. आरके गुप्ता का कहना है कि जिले में कोरोना की तीसरी लहर का पीक बीत चुका है या अभी और बढ़ेगा, इसके बारे में जनवरी के अंतिम सप्ताह तक स्पष्ट हो जाएगा।

भर्ती मरीज 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले
डीएसओ (जिला सर्विलांस अधिकारी) डॉ. आरके गुप्ता का कहना है कि अस्पताल में भर्ती अधिकांश मरीज 60 वर्ष से अधिक उम्र के हैं या फिर पहले से बीमार हैं। जिन मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है, उनमें ऑक्सीजन का स्तर 89 से 90 के आसपास है।

ये भी पढ़े : सारे विश्व में शुद्धता के संस्कार, सकारात्मक सोच और धर्म के रास्ते पर चलने की आवश्यकता: भैय्याजी जोशी


सिर्फ 5 फीसदी सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए जा रहे
दिसंबर तक मिले सभी संक्रमिताें के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे जा रहे थे, लेकिन जनवरी में संक्रमण बढ़ने लगा तो रैंडम पांच फीसदी मरीजों के सैंपल भेजने शुरू किए गए। डीएसओ का कहना है कि जीनोम सिक्वेंसिंग जांच के लिए नमूने दिल्ली भेजे जाते हैं। वहां से जांच रिपोर्ट लखनऊ भेजी जाती है। लखनऊ वाले यदि चाहते हैं तो रिपोर्ट से जिला स्वास्थ्य विभाग को अवगत करवाया जाता है। अभी तक दो बुजुर्गों में जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। अब दोनों स्वस्थ हो चुके हैं।
तारीख - ठीक हुए- - संक्रमित
18 जनवरी - 2481 - 909
17 जनवरी - 2010 - 1301
16 जनवरी - 1698 - 2103
15 जनवरी - 1224 - 1422
14 जनवरी - 395 - 1963
13 जनवरी - 161 - 1680
12 जनवरी - 184 - 1581
11 जनवरी - 95 - 1679

If You Like This Story, Support NYOOOZ

NYOOOZ SUPPORTER

NYOOOZ FRIEND

Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.

Read more Ghaziabad की अन्य ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें और अन्य राज्यों या अपने शहरों की सभी ख़बरें हिन्दी में पढ़ने के लिए NYOOOZ Hindi को सब्सक्राइब करें।

Related Articles