शव को घसीटकर ले जाने पर पुलिस ने मांगी ट्विटर पर माफी, 3 को किया लाइन हाजिर

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में पुलिस को एक वीडियो वायरल होने के चलते मांफी मांगनी पड़ी. हुआ ये कि चार दिन पहले गोकशी के शक में पुलिस ने दो लोगों की पिटाई कर दी थी. किसी ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो शूट कर लिया जिसमें पुलिसकर्मियों के सामने अधमरी हालत में एक शख्स को लटका कर ले जाया जा रहा है. सोशल मीडिया में ये वीडियो वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस घटना को लेकर माफी मांगी है. इसके अलावा इंस्पेक्टर और दो सिपाहियों को लाइन हाजिर कर जांच के आदेश दिए गए हैं. दरअसल हापुड़ में गोकशी के शक में भीड़ ने कासिम और समीउद्दीन नामक दो व्यक्तियों की कथित रूप से पिटाई की थी.शव को घसीट कर ले जाती दिखी पुलिसये पूरी घटना हापुड़ के पिलखुवा के बछेड़ा खुर्द गांव में सोमवार की है. गांव वालों ने कासिम नाम के एक शख्स को कथित रूप से पीट-पीटकर मार डाला था. गुरुवार को इससे जुड़ा फोटो वायरल हुआ, जिसमें इंस्पेक्टर और दो सिपाहियों की मौजूदगी में भीड़ कासिम के शव को घसीटकर ले जा रही है.ये भी पढ़ें: "अब 2019 में मोदी की जीत के बाद ही बनेगा अयोध्या में राम मंदिर" फोटो वायरल होने के बाद मृतक की पत्नी ने पुलिसकर्मियों समेत दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की है. कासिम की पत्नी ने मीडिया को बताया कि उसके पति सोमवार की सुबह रुपए लेकर पशु खरीदने के लिए गए थे, लेकिन दोपहर बाद उन्हें सूचना मिली कि गोकशी का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने उन्हें पीट-पीट कर अधमरा कर दिया है और पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है. वह आनन-फानन में अस्पताल पहुंची, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस मामले को रोडरेज में दर्ज किया था. इस तस्वीर के वायरल होने के बाद पुलिस ने कल शाम अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से माफी मांगी.We are Sorry for the Hapur Incident. Law & order incidents often lead to unintended yet undesirable acts. pic.twitter.com/w5Tsen9UxG — UP POLICE (@Uppolice) June 21, 2018 उत्तर प्रदेश पुलिस ने लिखा,‘‘ वी आर सॉरी, क़ानून व्यवस्था के मामले कई बार ऐसे होते हैं कि अनजाने अनचाहे कुछ बातें हो जाती हैं.’’यूपी पुलिस ने मांगी माफीडीजीपी, मुख्यालय, यूपी पुलिस की ओर से इस घटना पर माफ़ी मांगते हुए ट्वीट किया गया, “हम इस घटना के लिए माफ़ी माँगते हैं. इन तस्वीरों में जो तीन पुलिसकर्मी दिख रहे हैं उन्हें पुलिस लाइन भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. ये तस्वीर उस समय ली गई है जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची ही थी और पीड़ित को अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन दुर्भाग्यवश उस वक़्त कोई एंबुलेंस उपलब्ध नहीं थी इसलिए पीड़ित को इस तरह उठाना प़ड़ा.’’ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा: पीछा कर रहे सनकी आशिक ने लड़की पर किया जानलेवा हमला, खुद को भी मारा चाकूएंबुलेंस नहीं मिला इसलिए पीड़ित को उठायाउन्होंने लिखा, “हम यह मानते हैं कि उस समय पुलिस को और अधिक संवेदनशील होना चाहिए था. जान बचाने की हड़बड़ी और क़ानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी के बीच मानवीय चिंताएं दरकिनार हो गईं. दूसरी तस्वीरों से स्पष्ट है कि पीड़ित को पुलिस रिस्पान्स व्हीकल से अस्पताल ले जाया गया.’’ इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार, कॉन्स्टेबल लॉ और कॉन्स्टेबल अशोक कुमार से भी जवाब मांगा गया है.ये भी पढ़ें: PCS Mains 2017 पेपर आउट मामला: छात्रों ने आयोग के सिस्टम पर खड़े किए सवाल! उधर,पिलखुवा इंस्पेक्टर अश्विनी ने घटना पर सफाई देते हुए कहा कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो कासिम खेत के एक गड्ढे में बेहोश पड़े थे. एक स्ट्रेचर समीउद्दीन को लेकर जा रहा था, तो पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों की मदद से कासिम को खेत से बाहर निकाला. स्ट्रेचर नहीं था तो लोगों ने ही कासिम को पुलिस की पीसीआर के पास पहुंचाया और पुलिस उसे अस्पताल ले गई. हापुड़ के एसपी संकल्प शर्मा ने कहा, ‘‘कोतवाली प्रभारी पिलखुवा समेत सिपाही कन्हैया और अशोक को लाइन हाजिर कर दिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो भी दोषी पाया जायेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.’’(एजेंसी इनपुट के साथ) News18 Hindi पर Jharkhand Board Result और Rajasthan Board Result की ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें . IBN Khabar, IBN7 और ETV News अब है News18 Hindi. सबसे सटीक और सबसे तेज़ Hindi News अपडेट्स. Uttar Pradesh News in Hindi यहां देखें.।

If You Like This Story, Support NYOOOZ

NYOOOZ SUPPORTER

NYOOOZ FRIEND

Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.

डिसक्लेमर :ऊपर व्यक्त विचार इंडिपेंडेंट NEWS कंट्रीब्यूटर के अपने हैं,
अगर आप का इस से कोई भी मतभेद हो तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखे।

अन्य मेरठ की अन्य ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें और अन्य राज्यों या अपने शहरों की सभी ख़बरें हिन्दी में पढ़ने के लिए NYOOOZ Hindi को सब्सक्राइब करें।