Rajya Sabha Election 2024: रालोद के इतने विधायकों ने कहां किया मतदान, सामने आई ये तस्वीर, निभाया ‘गठबंधन’ धर्म

, मुजफ्फरनगर। Rajya Sabha Election: भाजपा और रालोद के गठबंधन की औपचारिक घोषणा बेशक नहीं हुई, लेकिन गठबंधन धर्म निभाने की परंपरा आरंभ हो गई है।

इसका उदाहरण मंगलवार को राज्यसभा सदस्य के चुनाव के लिए हुए मतदान के दौरान लखनऊ में देखने को मिला।

एनडीए में शामिल होगा रालोद बता दें कि राष्ट्रीय लोकदल ने समाजवादी पार्टी के गठबंधन से अलग होने पर एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) में शामिल होने की स्थिति स्पष्ट कर दी है।

राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मुलाकात हो चुकी है, अब सिर्फ एनडीए में शामिल होने की औपचारिक घोषणा होनी ही बाकी है।

रालोद के विधायकों का रुख गठबंधन में शामिल होने को लेकर रालोद के विधानमंडल दल के नेता एवं बुढ़ाना से विधायक राजपाल बालियान पूरा गणित भी बता चुके हैं कि गठबंधन में रालोद को क्या क्या मिलने वाला है।

इसी कड़ी में मंगलवार को जब राज्यसभा सदस्य पद के लिए चुनाव हुआ, तो राजनीतिक दलों की निगाहें इसी बात पर टिकी हुई थीं कि रालोद के सभी नौ विधायकों का रुख क्या होगा। ये भी पढ़ेंः Amroha News: अमरोहा में सनसनीखेज वारदात, सड़क पर पड़ा था बोरा देखकर लोगों ने बुलाई पुलिस, खाेलकर देखा तो उड़ गए होश क्रास वोटिंग की चर्चाओं के बीच साथ रहे चर्चा तमाम थीं कि रालोद के तीन विधायक क्रास वोटिंग भी कर सकते हैं, लेकिन मंगलवार को जब मतदान हुआ और उसके पहले रालोद प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में सभी विधायकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के राज्यसभा सदस्य पद के प्रत्याशी संजय सेठ से मुलाकात की, तो उसकी वीडियो और फोटो इंटरनेट मीडिया पर भी प्रसारित हो गए। खुद रालोद के शामली से विधायक प्रसन्न चौधरी ने भी यह फोटो वाटसएप ग्रुप पर साझा की।

उसमें विधायक राजपाल बालियान, मदन भैया, चंदन चौहान, अशरफ अली, अनिल कुमार, प्रसन्न चौधरी, गुलाम मोहम्मद, डा. अजय कुमार भी मौजूद रहे।

If You Like This Story, Support NYOOOZ

NYOOOZ SUPPORTER

NYOOOZ FRIEND

Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.

डिसक्लेमर :ऊपर व्यक्त विचार इंडिपेंडेंट NEWS कंट्रीब्यूटर के अपने हैं,
अगर आप का इस से कोई भी मतभेद हो तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखे।