JEE Advanced 2018: आयुष ने कानपुर जोन में किया टॉप

संक्षेप:

  • नतीजों में 16062 लड़के पास हुए हैं
  • जबकि 2076 लड़कियां उत्तीर्ण हुई हैं
  • पंचकूला के प्रणव गोयल ने किया टॉप

कानपुरः जेईई एडवांस 2018 की परीक्षा का परिणाम आज जारी हो गया। इस बार परीक्षा कराने का जिम्मा आइआइटी कानपुर के पास था। पहला स्थान पंचकुला के प्रणव गोयल ने प्राप्त किया है, प्रणव को 360 में से 337 अंक मिले हैं।

इस महत्वपूर्ण परीक्षा में पंचकुला (हरियाणा) के प्रणव गोयल ने बाजी मारी। कानपुर जोन में आयुष कदम शीर्ष पर रहे। पूरे देश से परीक्षा (पेपर एक व दो) में शामिल 155158 छात्र व छात्राओं में से 18138 परीक्षार्थियों को सफलता मिली है। इनमें 2076 छात्राएं हैं। कॉमन रैंक लिस्ट (सीआरएल) में पंचकुला के प्रणव गोयल ने पहली रैंक हासिल की। दूसरे स्थान पर कोटा के साहिल जैन रहे। वहीं तीसरे स्थान पर कलश गुप्ता रहे। छात्राओं में पहली रैंक (सीआरएल) कोटा की मीनल परख ने हासिल की।

जेईई एडवांस परिणाम में आइआइटी कानपुर जोन के टॉपर आयुष कदम ने कॉमन रैंक लिस्ट में 78वीं रैंक हासिल की है। आयुष नीमच मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। आयुष के पिता सुरेश कदम बैंक ऑफ इंडिया में चीफ मैनेजर हैं। माता ममता कदम गृहणी हैं। जेईई एडवांस के परिणाम में लखनऊ के उत्कर्ष गुप्ता ने 431 वी रैंक हासिल की है। लखनऊ में वह टॉप पर हैं। 

ये भी पढ़े : माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने दो परीक्षा केन्द्रों का किया आकस्मिक निरीक्षण


जेईई एडवांस 2018 की परीक्षा 20 मई को हुई थी। एडवांस के रिजल्ट की रैंकिंग के आधार पर ही देश के 23 आइआइटी संस्थानों में नामांकन होगा। जेईई एडवांस पेपर वन में 1,57,496 तथा पेपर टू में 1,55,091 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। दोनों पेपर में शामिल परीक्षार्थियों का ही रिजल्ट जारी किया गया है।

एडवांस के लिए इस साल 1,60,716 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया था। पिछले साल 1,72,024 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। लगभग 70, 000 अभ्यर्थियों ने जेईई मेन में क्वालीफाई करने के बाद भी रजिस्ट्रेशन नहीं कराया। 2016 में जेईई एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 1,55,948 थी। जेईई एडवांस में 2016 में 36,566 तथा 2017 में 50,455 अभ्यर्थी क्वालीफाई किए थे।

If You Like This Story, Support NYOOOZ

NYOOOZ SUPPORTER

NYOOOZ FRIEND

Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.

Read more Kanpur की अन्य ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें और अन्य राज्यों या अपने शहरों की सभी ख़बरें हिन्दी में पढ़ने के लिए NYOOOZ Hindi को सब्सक्राइब करें।