वाराणसी पहुंचे रविशंकर प्रसाद ने गिनाई सरकार की उपलब्धि, विपक्ष पर साधा निशाना

संक्षेप:

  • आज केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद वाराणसी पहुंचे
  • तीन तलाक को लेकर विपक्ष पर भी हमलावर दिखे
  • इस दौरान रविशंकर प्रसाद ने काशी को कई नई सौगातें भी दी

बदलते भारत की तस्वीर पर चर्चा करने के लिए आज केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद वाराणसी पहुंचे। एनडीए सरकार के चार साली की उपलब्धियों एवं बदलते भारत की तस्वीर पर चर्चा करने के उद्देश्य से केन्द्रीय विधि एवं न्याय,इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद DLW स्थित प्रोद्योगिक ट्रेनिंग सेंटर में प्रेस वार्ता कर सरकार की उपलब्धि गिनाई तो वहीं तीन तलाक को लेकर विपक्ष पर भी हमलावर दिखे। इस दौरान रविशंकर प्रसाद ने काशी को कई नई सौगातें भी दी।  

 केंद्रीय मंत्री रवि शंकर सिंह ने कहा कि तीन तलाक से सबसे ज्यादा केस यूपी से आते है सुप्रीम कोर्ट के फैसले और लोकसभा में बिल पास होने के बाद भी तीन तलाक के मुद्दे यूपी से सामने आये लेकिन महिला नेत्री होने के बाहुजूद सोनिया गांधी ,मायावती और ममता बनर्जी ने वोट पॉलिटिक्स के चलते इस मुद्दे पर शांत रहे। सरकार की उपलब्धि और विपक्ष पर निशाना साधने के बाद रविशंकर प्रसाद ने वाराणसी को TCS द्वारा BPO कॉल सेंटर, अंतराष्ट्रीय मॉर्डन कोर्ट, इनकम टैक्स टैम्बलर और पूर्वांचल की भाषा भोजपुरी, अवधी को बढ़ावा देने के लिए 3 करोड़ रुपये से BHU IT में अन्वेषण केंद्र खोलने की घोषणा की। बता दें की इन योजनाओं से न सिर्फ युवाओं को रोजगार के साधन मिलेंगे बल्कि अधिवक्ताओं को भी खासा लाभ होगा। टीसीएस द्वारा बीपीओ कॉल सेंटर, इनकम टैक्स टैम्बलर और पूर्वांचल की भाषा भोजपुरी, अवधी को बढ़ावा देने के लिए 3 करोड़ रुपये से बीएचयू आईटी  में अन्वेषण केंद्र अलगे कुछ ही महीनो में पीएम मोदी या कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद द्वारा उद्घाटन किया जाना है।  

रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा की  केन्द्र सरकार के साफ नीयत,सही विकास के सूत्र के साथ पिछले चार वर्षों में भारत के लिए नया बुनियादी ढांचा विकसित हुआ है जिसका असर विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों के जरिये समाज के विभिन्न क्षेत्रों में स्पष्ट दिखाई देने लगा है। वित्तीय समावेश के अर्न्तगत जनधन तथा जनसुरक्षा योजनाओं ने आम आदमी को सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा प्रदान की है तो वही उज्जवला योजना ने करोडों महिलाओं के गरीब परिवारों  के लिए धुंआरहित जीवनशैली विकसित की है। स्वच्छ भारत अभियान ने रिकार्ड शौचालयों के निर्माण से स्वच्छता की नयी अलख जगाई है, तो वहीं शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वर्ष 2022 तक सभी को घर का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। खाद्य सुरक्षा,ग्रामीण विकास और रोजगार व बेहतर स्वास्थ्य के लिए नित्य नये कदम उठाये जा रहे हैं। अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर विश्व के समृद्ध और विकसित देशों की सूची में भारत ने अपनी नई विदेश नीति के अर्न्तगत अनेक महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की है। जिससे पूरी दुनिया की निगाहें बदलते भारत की ओर है। देश के विकास में युवा शक्ति का बेहतर उपयोग हो सके ,इसके लिए स्टार्टअप इंडिया द्वारा सभी क्षेत्रों में युवा पीढी को प्रोत्साहन प्रदान किया जा रहा है। किसानों को समृद्ध करके एक सशक्त भारत के सपने को साकार करने का पिछले चार वर्षों में किया गया विकास आज सफलता के नये आयाम स्थापित करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने ‘सबका साथ सबका विकास‘ को साकार कर रहा है।

ये भी पढ़े : सारे विश्व में शुद्धता के संस्कार, सकारात्मक सोच और धर्म के रास्ते पर चलने की आवश्यकता: भैय्याजी जोशी


If You Like This Story, Support NYOOOZ

NYOOOZ SUPPORTER

NYOOOZ FRIEND

Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.

अन्य वाराणसीकी अन्य ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें और अन्य राज्यों या अपने शहरों की सभी ख़बरें हिन्दी में पढ़ने के लिए NYOOOZ Hindi को सब्सक्राइब करें।

Related Articles