NCS में निकली बंपर वैकेंसी, ट्रेनी समेत कई पदों पर ऐसे करें अप्लाई

संक्षेप:

  • NSCL ने कई पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं
  • NSCL के द्वारा मैनेजमेंट ट्रेनी(MT), डिप्लोमा ट्रेनी सहित कई पदों पर भर्तियां
  • सरकारी नौकरी का सपना संजोए बैठे युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर

नेशनल सीड्स कारपोरेशन लिमिटेड (NSCL) ने कई पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. NSCL के द्वारा मैनेजमेंट ट्रेनी(MT), डिप्लोमा ट्रेनी सहित कई पदों पर भर्तियां की जाएगी. सरकारी नौकरी का सपना संजोए बैठे युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है. योग्य उम्मीदवार 5 मई 2018 तक विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. विभिन्न पदों के लिए योग्यता भी अलग-अलग निर्धारित की गई है. उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

पद का नाम

मैनेजमेंट ट्रेनी, सीनियर ट्रेनी, डिप्लोमा ट्रेनी, ट्रेनी, ट्रेनी मेट

ये भी पढ़े : यूपी के सभी जिलों में खुलेगा एक-एक मॉडल कंपोजिट स्कूल, कक्षा एक से 12 तक की होगी पढ़ाई


पदों की कुल संख्या

विभाग ने कुल 258 रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे हैं.

मैनेजमेंट ट्रेनी- 58 पद
सीनियर ट्रेनी- 78 पद
डिप्लोमा ट्रेनी - 12 पद
ट्रेनी- 89 पद
ट्रेनी मेट- 21 पद

आवेदन शुल्क

सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 525 रूपये एप्लीकेशन फ़ीस देने होंगे जबकि SC / ST उम्मीदवारों को कोई फ़ीस देय नहीं है.

शैक्षणिक योग्यता

Management Trainee (मटेरियल मैनेजमेंट) के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त संस्थान / यूनिवर्सिटी से बीएससी (AG) के साथ फुलटाइम MBA (मटेरियल मैनेजमेंट) या बीई / बीटेक (एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग) के साथ MBA (मटेरियल मैनेजमेंट) की डिग्री होना अनिवार्य है.

Senior Trainee / Diploma Trainee पद के लिए उम्मीदवारों का सम्बंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री / डिप्लोमा आवश्यक है.

Trainee और Trainee Mate पोस्ट के लिए B.Sc / B.com / BBA / BA पास होना जरुरी है.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन Computer Based Test और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

आयु सीमा

उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए. पदों के अनुसार आयु सीमा अलग-अलग निर्धारित की गई है.

वेतनमान

चयनित उम्मीदवारों को 17061 से 41360 रुपए की मासिक सैलरी मिलेगी.

महत्वपूर्ण तिथि

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 5 मई 2018 है.

ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट indiaseeds.com पर लॉगिन कर अप्लाई कर सकते हैं.

 

If You Like This Story, Support NYOOOZ

NYOOOZ SUPPORTER

NYOOOZ FRIEND

Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.

अन्य वाराणसीकी अन्य ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें और अन्य राज्यों या अपने शहरों की सभी ख़बरें हिन्दी में पढ़ने के लिए NYOOOZ Hindi को सब्सक्राइब करें।

Related Articles