‘भौजी नंबर-1 दीप्ति अनुराग’ के गायन के कायल है गोरखपुर के लोग

  • Pinki
  • Monday | 10th July, 2017
  • local
संक्षेप:

  • भौजी नम्बर वन के नाम से मशहूर दीप्ति अनुराग
  • ढेरों पुरस्कार जीत चूकी है गाजियाबाद की दीप्ति अनुराग
  • पति के साथ को बताया कामयाबी का रास्ता

गोरखपुर- अभिनय के क्षेत्र में दीप्ति अनुराग का कोई जबाब नहीं। पढ़ाई के दौर से ही नाट्य मंच से जुडी दीप्ती ने अभिनय व गायकी के क्षेत्र में मुकाम हासिल किया है। वह किसी से छिपी नहीं है ,दीप्ती को गोरखपुर की भौजी नम्बर वन के रूप में जाना जाता है।

इंग्लिश लिटरेचर से एम.ए के साथ संगीत गायन में "प्रभाकर "की डिग्री हासिल करने वाली दीप्ति ने अपने अभिनय कला की शुरुआत 2000 में राकेश मोहन के सुप्रसिद्ध नाटक "आषाढ़ का एक दिन" में मल्लिका की मुख्य भूमिका निभा के की थी। जिसका निर्देशन विभाश सिन्हा ने किया था। जिसे संस्कार भारती आजमगढ़ द्वारा प्रस्तुत किया गया था। साथ ही आजमगढ़ के बड़े मंचों पर गायिका के रूप में भी अपने गायन का लोहा मनवा चुकी है दीप्ति।

साल 2004 में गोरखपुर के गायक -अनुराग सुमन से विवाह के बाद दीप्ति ने "सांस्कृतिक संगम संस्था के साथ मिलकर ढेरों" नाटकों और टेलीफिल्म्स में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है। दीप्ती अपने कला के बल पर आगे बढ़ती रही और तमाम उपलब्धिया हासिल करती रही।

उन्होंने 2010 में महुआ टीवी के लोकप्रिय कार्यक्रम "भौजी नम्बर वन" के सीज़न 2 में उप विजेता का ख़िताब जीता तो 2013 में बिग मेजिक चेनेल के "बिग मेमसाब" प्रोग्राम में "बिग मेमसाब का खिताब " जीता ,2014 में सोनी मेक्स 2 चेनेल से इनके परिवार को "गोरखपुर की फेमिली नम्बर वन" का खिताब दिया गया।

दीप्ती ने फ़िल्मी दुनिया में भी कदम रखा। जिसमें उनकी आने वाली फिल्में में पितामह जिसमें उन्होंने आशुतोष कौशिक के साथ अभिनय किया है। दूरदर्शन से प्रसारित टेलीफिल्म में भी दीप्ती ने अपने कला का जलवा बिखेरा है और उनकी आने वाली टेलीफिल्म में पागलखाना ,असतो माँ सद्गगमय ,पूरब की बेटी ,  अनमोल शामिल है।

नाट्य मंच के क्षेत्र में दीप्ती ने प्रसिद्ध नाटकों में  "उठो अहिल्या" में अहिल्या की भूमिका ,रामायण मंचन में कैकैई की भूमिका से वाह वाही लूटी है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर गीत गाकर अभिनय के साथ गायन में भी खूब नाम कमाया है।

दीप्ती को अबतक 2011 में  "पूर्वांचल महिला सम्मान" रॉयल सेवा संस्थान द्वारा, उपजा द्वारा विश्व महिला दिवस पर 2016 में सम्मान नारी  शक्ति संस्थान, आजमगढ़  द्वारा 2017 मे सम्मान-हिंदुस्तान टाइम्स द्वारा सम्मान से नवाजा जा चूका है। इस समय दीप्ति गोरखपुर की प्रसिद्ध मंच संचालक के रूप में स्थापित है।

दीप्ती कहती है कि अगर इच्छा शक्ति द्रण हो तो सफलता मिलते देर नहीं लगती। सफलता के इस मुकाम पर पहुंचने के लिए दीप्ती ने अपने कला कौशल के अलावा अपने पति अनुराग सुमन के प्रयासों की भी तारीफ की है। उन्होंने कहा कि कला तो सबके अंदर होती है लेकिन प्लेटफार्म नहीं मिलता हमारे पति ने हमें प्लेटफार्म उपलब्ध कराया है जिससे मैं आज इस मुकाम पर पहुची हूं।

Related Articles