आपके सफर में हमसफ़र ट्रेंडी टैटूज

क्या आपको घूमने का शौक है? तो सबको अपने इस शौक के बारे में बताइये बिना कुछ कहे, टैटू के साथ|

नेचर फोटोग्राफी, नयी जगहे खोजना और नए लोगो से मिलना। अगर आप भी कुछ ऐसे शोक रखते है तो बेशक आप एक ट्रेवल बग यानी घूमने फिरने के शौक़ीन है। और अगर आप इतने बेहतर शौक रखते है तो दुनिया को बताने में कैसा हर्ज़? जैसे अपने प्रेमी के लिए प्यार का इज़हार लोग टैटू  के ज़रिये करते है, उसी तरह आप भी  ट्रैवेलिंग  लिए अपने प्यार का इजहार टैटूज के ज़रिये  कर सकते है।

बनवाइए अपना मनपसंद ट्रैवेल संबंधित टैटू और एक्सप्रेस करे अपना ट्रेवल लव कुछ ख़ास टाटूस से.. 

1. वर्ल्ड मैप

आप बनवा सकते हैं एक छोटा सा दुनिया का नक्शा और जब भी आप किसी नयी जगह पर जाए उस देश को अपने मनचाहे रंग से रंगवा लीजिये| ये टैटू बनेगा आपका टू ट्रेवल चेकलिस्ट।

2. सफर हमसफ़र

 

मैप, कंपास और हवाई जहाज़ सारी चीज़े आपकी मुठी में| अपनी रूचि से इसमें और चीज़े जुड़वाँ सकते है, जैसे कि कैमरा | 

3. गणित टैटू

अगर आप कम शब्दों में ज्यादा व्यक्त करना चाहते हैं तो ऐसे छोटे-छोटे टैटू बनवा सकते हैं जो आपका सफर प्रेम कम से कम में व्यक्त करदे।  

4. एक टैटू पार्टनर के साथ

अगर आपके पास एक ट्रैवेल पार्टनर है, जिसके साथ सारी नयी जगहें घूमते हैं तो ये टैटू आप के लिए है | 

5. स्टैम्प वाला टैटू

अगर आप नयी जगह को याद रखना चाहते है तो क्यूँ ना उस जगह की स्टैम्प ही परमामेंट अपने हाथ पर बनवाये ?

6. सरल शब्दों में

अपने मनचाहे फॉन्ट में सरल और सीधे शब्दों में सबको अपनी बात बता दीजिये | लिखा सकते है कोई गाना या सिंगल वर्ड। 

7. दोस्तों के साथ

 

अपने दोस्तों के साथ घूमने का मज़ा ही अलग है, तो क्यूँ ना आप सब एक जैसा टैटू बनवाये ?

8. रिंग टैटू 

खुद को याद दिलाने के लिए कि ट्रैवेलिंग आपका सबसे बड़ा शौक है ये टैटू ये आपके लिए परफेक्ट है | 

9. आपकी ट्रैवेल लिस्ट 
अब अपनी ट्रेवल लिस्ट सबको दिखाइए, और जब भी आप उन जगहों पे घूम आये, तो उनसे जुड़ी चीज़े भी बनवा सकते हैं | 

10. स्टोरी टेलर

आप ये ग्लोब भी बनवा सकते है जो ये बताता है कि नयी जगहें देखना , घूमना और उन्हें जानना आपको कितना पसंद है | 
जल्दी से एक टैटू आर्टिस्ट को ढूंढिए जो आपके  शौक को आपकी तरह से परमैंनेंटली बना सके |

Images- ©Pinterest 

-->

Related Articles

Leave a Comment