बारिश के बाद कोविड वैक्सीन को उमड़ी भीड़, महिला अस्पताल में मची अफरा-तफरी

संक्षेप:

  • बारिश के बाद अस्पतालों में टीकाकरण के लिए आई भीड़
  • भीड़ इतनी लगी की लोग मारपीट करने लगे
  • स्वास्थ्य कर्मियों को बुलानी पड़ी पुलिस

गोरखपुर- कोविड टीकाकरण के बीच हुई बारिश ने बृहस्पतिवार को महिला अस्पताल में अचानक और भीड़ बढ़ा दी। इसकी वजह से बूथ पर अफरातफरी मच गई। रजिस्ट्रेशन काउंटर पर स्थिति ऐसी हो गई है कि लोग मारपीट करने पर उतारु हो गए। इसकी वजह से लोगों को टीका लगवाने के लिए परेशान होना पड़ा। हालांकि बारिश के बाद भी 71 बूथों पर 17477 लोगों को कोविड का टीका लगाया गया। इसमें 14524 को पहली और 2953 को दूसरी डोज लगाई गई ।
जानकारी के मुताबिक, जिला अस्पताल के एमआरआई और संक्रामक बूथ पर बारिश से बचने के कोई इंतजाम नहीं थे। इसकी वजह से लोगों की भीड़ महिला अस्पताल की ओर उमड़ गई। स्थिति ऐसी हो गई है कि बूथ पर टीका लगवाने के लिए लोग एक दूसरे से बहस करने लगे। ऐसे में महिला अस्पताल के 45 वर्ष से ऊपर के 279 और 18 से 44 वर्ष के ऊपर के 375 लोगों को ही टीका लगाया जा सका।

 तुर्कमानपुर बूथ पर 496, एम्स में 412, झरना टोला स्वास्थ्य केंद्र पर 325 लोगों को टीका लगाया गया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एनके पांडेय ने बताया कि बारिश के बाद भी बूथों पर टीका लगवाने के लिए पहुंचे थे। वैक्सीन जैसे-जैसे आ रहा है वैसे-वैसे बूथ भी बढ़ाए जा रहे हैं।

कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए बृहस्पतिवार को ग्रामीण क्षेत्रों में बने केंद्रों पर मारामारी मची रही। कहीं चिकित्सक से दुर्व्यवहार किया गया तो कहीं भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस बुलानी पड़ी। इस बीच गगहा में 630, ब्रह्मपुर में 975, गोला में 971, कौड़ीराम में 619, उरुवा में 650, बड़हलगंज में 666 और पिपरौली ब्लॉक क्षेत्र में 652 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। प्रत्येक टीका केंद्रों से भारी संख्या में लोगों को निराश लौटना पड़ा। कुछ जगह सप्ताह भर से वैक्सीन नहीं पहुंची है।

ये भी पढ़े : सारे विश्व में शुद्धता के संस्कार, सकारात्मक सोच और धर्म के रास्ते पर चलने की आवश्यकता: भैय्याजी जोशी



चौरीचौरा प्रतिनिधि के अनुसार पीएचसी सरदारनगर में बृहस्पतिवार को वैक्सीन नहीं पहुंची जबकि करीब दो हजार लोगों की भीड़ सुबह ही पहुंच चुकी थी। प्रभारी चिकित्साधिकारी हरिओम पांडेय ने बताया कि जब लोगों को वैक्सीन उपलब्ध न होने की जानकारी दी गई तो कुछ शरारतीतत्वों ने उनके साथ बदतमीजी करते हुए स्वास्थ्य कर्मियों को गाली देना शुरू कर दिए।


हरनही प्रतिनिधि के अनुसार खजनी क्षेत्र के गणेश इंटर कॉलेज कटघर में वैक्सीन लगवाने के लिए भारी भीड़ थी। जल्द टीका लगाने को लेकर लोग स्वास्थ्य कर्मियों से मारपीट पर आमद हो जाते थे। इस बीच बारिश होने से धक्का-मुक्की के चलते कुछ महिलाओं और आशा कार्यकर्ताओं को चोट आई।

कौड़ीराम प्रतिनिधि के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांसूडिहा में 619 लोगों को टीका लगाया गया। इस दौरान सैकड़ों की भीड़ उमड़ पड़ी थी जिससे सोशल डिस्टेंसिंग तार-तार हुई। स्वास्थ्य कर्मियों को पुलिस बुलानी पड़ी।

If You Like This Story, Support NYOOOZ

NYOOOZ SUPPORTER

NYOOOZ FRIEND

Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.

अन्य गोरखपुर की अन्य ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें और अन्य राज्यों या अपने शहरों की सभी ख़बरें हिन्दी में पढ़ने के लिए NYOOOZ Hindi को सब्सक्राइब करें।

Related Articles