किडनी की समस्या से जूझ रहे हैं तो रसोई में ही छिपी हैं उपचार की दवाएं

  • बदलती लाइफस्टाइल व काम के बढ़ते दबाव के कारण लोग जंकफूड का सेवन ज्यादा करने लगे हैं
  • ऐसे में हम आपको किडनी की देखभाल के लिए 5 ऐसा रामबाण उपचार बताने जा रहे हैं, जो आपके बेहद काम की चीज है। 
  • इसके अलावा शरीर में रासायनिक पदार्थों का संतुलन, रक्तचाप नियंत्रित करने में भी सहायता करती है

अपने शरीर की बाहरी सफाई का ध्यान तो हम रख लेते हैं, लेकिन शरीर की अंदरूनी सफाई का काम हमारी किडनी संभालती है। यह रक्त में मौजूद पानी और अनावश्यक पदार्थों को अलग करने का काम करती है। इसके अलावा शरीर में रासायनिक पदार्थों का संतुलन, रक्तचाप नियंत्रित करने में भी सहायता करती है। बदलती लाइफस्टाइल व काम के बढ़ते दबाव के कारण लोग जंकफूड का सेवन ज्यादा करने लगे हैं। इसी वजह से लोगों की खाने की प्लेट से  पौष्टिक आहार गायब होते जा रहें हैं। ऐसे में हम आपको किडनी की देखभाल के लिए 5 ऐसा रामबाण उपचार बताने जा रहे हैं, जो आपके बेहद काम की चीज है।

हल्दी : लो यूरिन वॉल्यूम, रीनल फेलर और कुछ सामान्य संक्रमण के इलाज में हल्दी का इस्तेमाल होता है। इसके कई फायदे हैं, जैसे, ये इंफेक्शन के खतरे को घटाता है, सूजन कम करता है, किडनी की पथरी बनने से बचाव करता है और किडनी सिस्ट भी ठीक करता है। 

धनिया : धनिया के इस्तेमाल से दर्द से आराम देने वाला प्रभाव पड़ता है। ये पेशाब के दौरान होने वाली जलन को शांत करने में मदद करता है। ब्लैडर और यूरीटर का इंफेक्शन ठीक कर सकता है। नैचुरल डाइयूरेटिक होने के नाते ये किडनी को स्वास्थ्य रखता है। 

चंदन: ठंडक के गुण वाला चंदन रोगाणुओं से लड़ता है इसलिए यूटीआई (यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन) और पेशाब के दौरान होने वाले दर्द से राहत के लिए चंदन का शरबत पीने की सलाह दी जाती है। चंदन में प्राकृतिक एंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं, जो किडनी के संक्रमण को दूर करते हैं। 

त्रिफला: त्रिफला किडनी के सभी फंक्शन के सुधार में मददगार है। त्रिफला उत्सर्जन तंत्र के दो प्रमुख अंग लिवर और किडनी को मजबूती देता है। 

अदरक:शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने के लिए अदरक का इस्तेमाल हमेशा से किया जाता है। ये किडनी और लिवर से टॉक्सिन्स हटाता है। अदरक किडनी में सूजन और दर्द को कम करने में मदद करता है। 

-->

Related Articles

Leave a Comment