AP Intermediate Result 2019: घोषित हुआ रिजल्ट, ऐसे चेक करें AP Inter Results

  • आंध्र प्रदेश के बोर्ड ऑफ इंटमीडिएट एजुकेशन ने फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर का रिजल्ट घोषित कर दिया. 
  • बोर्ड ने bieap.gov.in पर रिजल्ट घोषित किया है.
  • फर्स्ट इयर एग्जाम में कुल 5.10 लाख और सेकंड इयर एग्जाम में 5.17 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था।

AP Intermediate Result 2019: आंध्र प्रदेश के बोर्ड ऑफ इंटमीडिएट एजुकेशन ने फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर का रिजल्ट घोषित कर दिया. बोर्ड ने bieap.gov.in पर रिजल्ट घोषित किया है. स्टूडेंट्स एप के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऑफीशियल एप जैसे- Kaizala Mobile App- APCM connect, AP Fiber TV और People`s First Mobile App पर रिजल्ट देखे जा सकते हैं।

फर्स्ट इयर एग्जाम में कुल 5.10 लाख और सेकंड इयर एग्जाम में 5.17 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था। ग्यारहवीं कक्षा की परीक्षा 11 मार्च और 12वीं कक्षा की परीक्षा 16 मार्च 2019 को खत्म हुई थी। जिन आवेदकों ने इंटर परीक्षा पास की है वो अब डिग्री प्रोग्राम में दाखिला ले सकते हैं।

स्टूडेंट ऊपर दिए पोर्टल पर रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बोर्ड के मुताबिक, फर्स्ट ईयर की पूरक परीक्षा मई में होगी. सेकेंड ईयर में 68 प्रतिशत लड़कों ने उच्च शिक्षा प्राप्त की है जबकि लड़कियों ने 75 प्रतिशत के साथ पूर्व की तुलना में अच्छा प्रदर्शन किया है.

-->

Related Articles

Leave a Comment