Bareilly ताज़ा समाचार
फर्रुखाबाद : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के आह्वान पर भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री विमल कटियार की ओर से सेंट्रल जेल चौराहे के निकट एक कोल्ड स्टोरेज में सामाजिक समरसता भोज का आयोजन किया गया
गोष्ठी में संघ के पर्यावरण विभाग प्रमुख सुदेश दुबे ने कहा कि समरसता भोज से सामाजिक दूरियां मिटती हैं.पर्यावरण विभाग प्रमुख ने कहा कि समरसता भोज में खिचड़ी खिलाई जाती है.हम इसे सामाजिक समरसता भोज के रूप में आयोजित करते हैं.
लालफाटक ओवरब्रिज : लालफाटक ओवरब्रिज की जद में आ रहे पेड़ों को बचाने की जागरण की मुहिम तेज हो गई है
इन पेड़ों को काटने के लिए सेतु निगम के इंजीनियरों ने रक्षा संपदा अधिकारी को पत्र भेजा है.उन्होंने पेड़ों को काटने की बजाय ट्रांसलोक्ट (एक स्थान से दूसरे स्थान पर लगाने) की मांग की है.उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह 11 बजे संस्था की ओर से सेतु निगम के उप परियोजना प्रबंधक व रक्षा संपदा अधिकारी को ज्ञापन देंगे.
Bird Flu News : बर्ड फ्लू की देश भर में स्थिति देखते हुए बरेली के केंद्रीय पक्षी अनुसंधान संस्थान में खास प्रजातियों (जर्म प्लाज्म) को सुरक्षित करने के लिए विशेष प्रयास हो रहे हैं
सालों के शोध के बाद विकसित की प्रजातियों को सुरक्षित रखने के लिए बायो सिक्योरिटी शुरू कर दी है.मुर्गे-मुर्गी में कैरी प्रिया, कैरी सोनाली, कैरी देबेंद्र, कैरीब्रो विशाल, कैरीब्रो धनराज, कैरीब्रो मृत्युंजय, कैरीब्रो ट्रोपिकाना.सीएआरआइ निदेशक डॉ.ए के तिवारी खुद रोज एक बार संस्थान के संबंधित विज्ञानियों और जिम्मेदार अधिकारियों के साथ बायो सिक्योरिटी व्यवस्था की निगरानी करेंगे.
Ram Mandir Nirman: अयोध्या में राम मंदिर का अक्स भक्तों के हृदय में स्थापित है
मंगलवार तक दो करोड़ मंदिर फंड में आ चुके थे, यह दान बढ़कर 3.90 करोड़ पहुंच गया है.इस पर विहिप विभाग अध्यक्ष पवन अरोड़ा ने कहा कि मंदिर के लिए मिलने वाले दान को गोपनीय रखा जा रहा है.रामदूतों की आरती और पुष्प अर्पित करने के बाद मंदिर के लिए समर्पण निधि दी जा रही है.
नाबालिग छात्रा की अश्लील वीडियो बनाकर इंटरनेट पर डाल देने की धमकी देकर दुष्कर्म करने के आरोपित के खिलाफ स्पेशल पॉक्सो कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं
इस पर जब उन्होंने शिकायत की तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया.स्पेशल जज अभय कृष्ण तिवारी ने आरोपित सहित आठ के खिलाफ थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए हैं.पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है.
शेरगढ़ के डूंगरपुर रस्तोगी मार्केट में सर्राफ से लूट फिल्मी अंदाज में की गई
19 जनवरी को शेरगढ़ के डूंगरपुर रस्तोगी मार्केट में सर्राफ सेवाराम की दुकान पर लूट हुई थी.आरोपितों ने जिस तमंचे के बल पर सर्राफ को डरा-धमका कर लूट की, उस तमंचे में गोली थी ही नहीं.यहीं नहीं नाबालिग पर करीब दस हजार, फरमान पर बीस हजार व आमिर पर इतना ही कर्ज था.
भारतीय सेना मेें लांस नायक के पद पर तैनात जवान के प्रपत्राें का गलत इस्तेमाल कर ठगी का मामला सामने आया है
पहले मकान बनवाने के नाम पर ली गई रकम हजम कर गए, इसके बाद प्रपत्रों का इस्तेमाल कर लोन भी ले लिया.कांधरपुर कैंट की रहने वाली लांस नायक की पत्नी पूनम देवी ने बताया कि पति भारतीय सेना में लांस नायक के पद पर तैनात हैं.तीनों ने षड्यंत्र रचते हुए पति के फोटो कॉपी आधार कार्ड व पैनकार्ड के जरिए 42 हजार रुपये लोन ले लिया.
इज्ज्तनगर के रहपुरा चौधरी में 40 फिट ऊंची पानी की टंकी से कूदकर खुदकुशी करने वाले नाबालिग अजीत की मौत पर स्वजन भी परेशान हैं
आखिर घर पर मोबाइल क्यों छोड़ा स्वजन ने बताया कि अजीत को कोई भी परेशानी या दिक्कत नहीं थी.उसने मोबाइल घर पर क्यों छोड़ा, पता नहीं.स्वजन अब अंतिम संस्कार के बाद मोबाइल के जरिए अजीत की खुदकुशी का कारण पता करने का प्रयास करेंगे.
समाजवादी पार्टी की मंडलीय कार्यशाला में तीसरे दिन शुक्रवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शामिल हुए
उन्होंने कहा कि अगर सपा की सरकार आती है तो प्रदेश में एक्सप्रेस वे और बड़ी मंडिया बनाई जाएंगी.राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 2022 का चुनाव अगर समाजवादी पार्टी नहीं जीती तो फिर लोकतंत्र को कोई नहीं बचा पाएगा क्योंकि यह चुनाव लोकतंत्र का आखिरी चुनाव होगा.उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशी जो आवेदन कर रहे हैं, उनके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अगर हर गांव में 100 किसान घेरा कार्यक्रम कर लेंगे तो समझिए वैसे ही चुनाव जीत जाएंगे.
प्रेमनगर के राजेंद्र नगर बांके बिहारी मंदिर के आसपास पास कोरोना वैक्सीन के विरोध में घरों के बाहर पर्चे फेंकने के मामले में पांच दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है
कोरोना वैक्सीन को लेकर भ्रामक बातें लिखे गए कई पर्चे रविवार को राजेंद्र नगर के बांके बिहारी मंदिर के आसपास खुराफाती ने फेंके थे.पुलिस ने उसकी पहचान का प्रयास किया लेकिन मफलर और कोहरा होने के कारण चेहरा साफ नहीं दिखा हालांकि पुलिस फरीदाबाद के डाक्टर को क्लीन चिट देने के बाद पुलिस नए सिरे से खुराफाती की तलाश कर रही है.पुलिस अब आसपास के इलाके में सुबह मार्निंग वॉक करने वालों से पूछताछ कर आरोपित तक पहुंचने का प्रयास करेगी.
गांव मांडा के जागनलाल यादव की हत्या उसकी करोड़ाें की संपत्ति को हथियाने के लिए की गई थी
लिहाजा, पुलिस अवैध संबंधों व संपत्ति विवाद दो बिंदुओं पर काम कर रही थी जिसमें संपत्ति हथियाने के लिए जागनलाल की हत्या की बात सामने आई है. क्या कहना है पुलिस का एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल का कहना है कि अभी तक जांच में संपत्ति के लिए जागनलाल की हत्या की बात सामने आ रही है.इसकी भनक दूसरे अन्य करीबियों को लग गई जो ऐसा नहीं चाहते थे और इसकी भनक अन्य करीबियों को लग गई.