गोरखपुर ताज़ा समाचार
यूपी चुनाव 2022: सपा ने देवरिया विधानसभा से घोषित किया प्रत्याशी, जानिए कौन है नया चेहरा
मतदान व मतगणना को लेकर बंद रहेंगी शराब की दुकानें विधान सभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज हो गई है.साथ ही मतदान व मतणगना को लेकर शराब की दुकानें बंद रहेंगी.इसी प्रकार मतगणना को लेकर नौ मार्च की रात दस बजे से 10 मार्च को रात दस बजे तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी.
पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती नहीं, कैसे होगी मेडिकल की पढ़ाई
सिद्धार्थनगर: माधव प्रसाद त्रिपाठी चिकित्सा महाविद्यालय में पैरामेडिकल स्टाफ के 577 पदों के लिए आउटसोर्सिग से नियुक्ति होनी है.मेडिकल कालेज में पैरामेडिकल स्टाफ के विभिन्न पदों पर बाजपेयी ट्रेडर्स की ओर से आउटसोर्सिग से सेवायोजन के माध्यम से आनलाइन आवेदन पत्र दो बार मांगे गए.जबकि मार्च से मेडिकल छात्रों की पढ़ाई शुरू होने वाली है.
प्रतिशत सफल रहे छात्र
इसमें बीए द्वितीय वर्ष की अंकिता दूबे प्रथम, बीए तृतीय वर्ष की दीपशिखा सिंह द्वितीय तथा बीए तृतीय वर्ष की कृति गौड़ को तृतीय स्थान मिला.बीए द्वितीय वर्ष की सपना गुप्ता तथा तृतीय वर्ष की क्षिप्रा रानी को सांत्वना पुरस्कार मिला.आईएससीई की ओर से जारी निर्देशों के मुताबिक नंबर से असंतुष्ट छात्र पुनर्मूल्यांकन के लिए 10 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं.
पीएम मोदी ने जिस झील की फोटो किया था ट्वीट, उसमें धड़ल्ले से हो रहा प्रवासी पक्षियों का शिकार
झील को रामसर घोषित होने के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी ने पिछले दिनों माेती झील की फोटो ट्वीट कर इसे अद्भुत बताया था.जिससे एक तरफ जहां पक्षियों का शिकार नहीं थम रहा है,वहीं गिरफ्तारी न होने से तस्करों के हौसले बुलंद हैं.इन पक्षियों में खासतौर विदेशी पक्षी है,जिनका शिकार कर खुलेआम बेचा जाता है.
योजना: क्लीन स्ट्रीट फूड का हब बनेगा गोरखपुर शहर, नौकायन से होगी इसकी शुरुआत
नगर आयुक्त ने बताया कि शहर के प्रमुख स्थानों पर क्लीन स्ट्रीट फूड हब बनाया जाएगा.महानगर में क्लीन स्ट्रीट फूड हब बनाया जाएगा.पथ विक्रेताओं को नगर निगम की ओर से फूड कार्ट दिए गए हैं.
युपी चुनाव 2022 : सिद्धार्थनगर में स्वास्थ्य मंत्री समेत छह प्रत्याशियों ने किया नामांकन
आठवीं बार चुनाव मैदान में हैं जय प्रताप बांसी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी जय प्रताप सिंह आठवीं बार चुनाव मैदान में है.बसपा से चुनाव मैदान में राधेश्याम बांसी विधानसभा से बसपा प्रत्याशी के रूप में हैदराबाद के व्यापारी व तारा गुजरौलिया गांव के मूल निवासी राधेश्याम पांडेय ने नामांकन किया.हरिशंकर ने किया बसपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन इटवा विधानसभा से बसपा प्रत्याशी हरिशंकर सिंह ने नामांकन किया.
कोरोना: संक्रमण कम हुआ तो बढ़ गई लोगों की लापरवाही, नियमों को दरकिनार कर बेखौफ घूम रहे लोग
कोरोना संक्रमण के कम होते ही पुन: लापरवाही बढ़ गई है.जिला अस्पताल के बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) में लोग शारीरिक दूरी का पालन करते नहीं नजर आ रहे हैं.इनकी हरकतों से साफ पता चल रहा है कि संक्रमण का खौफ इनमें जरा भी नहीं है.
मेरी जीत पक्की
नामांकन के बाद कहा, जीत दर्ज करेंगे चंद्रशेखर का दावा है की इस चुनाव में उनकी स्थिति मजबूत है और वह जीत दर्ज करेंगे.आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध पर्चा दाखिल किया.वहां से अंबेडकर चौक पहुंचकर बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उसके बाद कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर नामांकन किया.
कोरोना टीकाकरण: सभी स्वास्थ्य कर्मियों व फ्रटलाइन वर्करों को नहीं लग पाई तीसरी डोज, ये है बड़ी वजह
अभी तक एक तिहाई स्वास्थ्य कर्मियों व एक चौथाई फ्रंटलाइन वर्करों को ही प्रीकाशन डोज लग पाई है.आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि प्रीकाशन डोज लगवाने के लिए दूसरी डोज लगवाने के बाद नौ माह पूरे होने चाहिए.शर्त ये है कि दूसरी डोज लगवाने के बाद तीन माह के अंदर वे कोरोना संक्रमित न हुए हों.
यूपी चुनाव 2022: गोरखपुर में 80 प्रतिशत नए मतदाताओं तक पहुंचाया गया मतदाता पहचान पत्र
जिले में नए मतदाता बने 80 प्रतिशत लोगों तक निर्वाचन कार्यालय मतदाता पहचान पत्र पहुंचाने में कामयाब रहा है.उन्हें पुराने मतदाता पहचान पत्र की जगह बदले हुए मतदाता पहचान पत्र मिल जा रहे हैं.पैकेट में मतदाता पहचान पत्र के साथ ही मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पर्ची भी रखी जा रही है.